50 पार अभिनेता की है 18 वर्ष की नई गर्लफ्रेण्डः देखें खबर के साथ तस्वीरें…

0
850

‘कैप्टन व्योम’ जी हाँ, टीवी सीरियल वाले कैप्टेन व्योम मिलिंद सोमन की बात कर रहे हैं आज। मिलिंद को अभी आपने फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में देखा होगा इस फिल्म में उन्होंने अंबाजी पंत का रोल प्ले किया था ।

ये भी पढ़ें- डिनर डेट पर रणवीर और दीपिका के बीच हुआ झगड़ा, देखिए तस्वीरें

मिलिंद सोमन की गिनती देश के पॉपुलर मॉडल्स में होती है। 52 साल की उम्र में भी मिलिंद जब रैंप पर उतरते हैं तो यंग मॉडल्स उनके आगे फीके नजर आते हैं। उनका जलवा उनकी उम्र को इस कदर दिखाता है कि लड़कियां उनके सपने देखने लगती हैं ।

images (1)

फिटनेस से ख़िताब 
गत साल मिलिंद सोमन अल्ट्रामैन का खिताब जीत चुके हैं । यह ख़िताब दुनिया की सबसे मुश्किल मैराथन को जीतने के बाद हासिल होता हैं । मिलिंद ने इस मैराथन को 3 दिन में 517 किमी दौड़ लगाकर जीता था। मिलिंद ने साल 2015 में  आयरनमैन चैलेंज को भी पूरा किया था। जिसके बाद उनको आयरनमैन ऑफ इंडिया के खिताब से नवाज़ा गया था।

images (2)
न्यूड फोटोशूट और विवाद 
1995  में मिलिंद ने एक न्यूड फोटोशूट के कारण चर्चा में रहे जिसने उनको विवादों की लिस्ट में भी अव्वल करवा दिया, ये न्यूड फोटोशूट उन्होंने एक  विज्ञापन के लिए करवाया था ।  इस विवादित विज्ञापन को लेकर 14 साल तक कानूनी लड़ाई  चलती रही और आखिर में 2009 में कोर्ट ने इस विज्ञापन के पक्ष में फैसला सुनाया। इस विज्ञापन ने भारतीय संस्कार, सभ्यता, मूल्य और शिक्षा के लेकर कई सवाल पैदा किए थे।

07---16_1497596956_1

33 साल छोटी नई गर्ल फ्रेंड
आज अपना 52 जन्मदिन मना रहे मिलिंद अपने से 33 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं जो फिर से संस्कार, सभ्यता, मूल्य और शिक्षा को लेकर कुछ सवाल छोड़ जाते हैं पर पिछली बार की तरह उनके पक्ष में खड़े लोगों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है ।

Teaser-1-2

 

एयर होस्टेस है अंकिता
उनकी नई गर्ल फ्रेण्ड अंकिता की उम्र सिर्फ 18 साल है और वो एक एयर होस्टेस हैं। हाल ही में मिलिंद ने एक फैशन शो के दौरान अंकिता को लोगों के सामने इंट्रोड्यूस किया था। ये जोड़ी पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रही है।

ये भी जरूर पढ़ें- पद्मावती रिलीज: करणी सेना ने नया मोर्चा खोला और बीजेपी पहुंची हाईकोर्ट

फ्रेंच अभिनेत्री से की थी शादी 
मिलिंद सोमन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2006 में उन्होंने फ्रेंच अभिनेत्री मैलेन जाम्पनोई से शादी की थी जो उनके साथ फिल्म ” वैली ऑफ़ फ्लावर्स ” में उनकी को-स्टार थी । मिलिंद और मैलेन का साल 2009 में तलाक हो गया था ।

More-Links-Denials-And...-Marriage

पिछली गर्ल फ्रेंड भी थी 21 साल छोटी
इसके बाद मिलिंद अभिनेत्री सहाना गोस्वामी के साथ चर्चा में रहे । सहाना भी मिलिंद से 21 साल छोटी थी और इन दोनो के बीच 4 साल तक रिलेशन रहा ।sahana-goswami

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें: