थ्री स्टोरीज का नया गाना ‘रासलीला’ रिलीज, देखिए कैसे तितलियों सी उड़ रही है ऋचा चड्ढा

0
399

मुम्बई: रोमाटिंक गाने के बाद थ्री स्टोरीज के मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना रिलीज कर दिया है। यह एक गरबा गाना है। गाने का टाइटल रासलीला रखा गया है। यह अलौकिक राही और अमजद नदीम द्वारा लिखे गए इस गाने को अमजद नदीम ने कंपोज किया है और गायिका सुमेधा कर्मे ने इसे गाया है।

इस गाने का ज्यादा तरह भाग ऋचा चड्ढा और पुलकित सम्राट पर फिल्माया गया है। गाने के बोल हैं ‘तितलियों की बेफ्रिक में उड़ती फिरूं’। ‘3 स्टोरीज’ में शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा और रेणुका शहाणे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

ट्रेलर के अनुसार, इस ये कहानी तीन अलग-अलग लोगों की है। हालांकि फिल्म पूरी तरह से सस्पेंस से भरी है। इसलिए ये कह पाना की फिल्म बड़े पर्दे पर कैसा कमाल दिखाएगी। इसके लिए इसकी रिलीजिंग तक का इंतजार करना होगा।

बता दें रेणुका शहाणे एक लंबे अर्से के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रेणुका से हिंदी सिनेमा से दूरी की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मेरे बच्चे छोटे हैं और उन्हें मेरी जरूरत है। मेरा एक बेटा 10वीं कक्षा में है, एक बार वे कॉलेज जाने लगें तो मुझे खुद के लिए वक्त मिल जाएगा। मुझे उम्मीद है कि फिर मैं सिनेमा में ज्यादा नजर आऊंगी।

इसके साथ ही बताते चले अभी कुछ दिन पहले ही थ्री स्टोरीज का एक रोमाटिंक गाना बस तू है रिलीज किया गया था। जिसकों दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस गाने को शरमन जोशी पर फिल्माया गया था।

यहां देखें-

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)