Bigg Boss 11: सलमान खान के खिलाफ जुबैर पहुंचे पुलिस स्टेशन, लगाए गंभीर आरोप

489

मुम्बई: रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर से बाहर हुए मुंबई के जुबैर खान ने सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जुबैर खान ने मुंबई के एन्टॉप हिल पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की है। इसमें उन्‍होंने सलमान पर शो के दौरान धमकी देने का आरोप लगाया है। जुबैर के अनुसार, सलमान ने उन्हें टीवी पर इंडस्ट्री में काम नहीं करने और बाहर निकलने पर कुत्ते बनाने की बात कही थी।  बता दें कि सलमान के डांटने के बाद जुबैर ने बिग बॉस के घर में सुसाइड अटैम्प्ट किया था। इसके बाद उनकी तबीयत कुछ खराब हुई और उन्हें ईलाज के लिए बिग बॉस के घर से बाहर भेजा गया।

जुबैर ने सलमान खान और कलर्स पर इल्जाम लगते हुए कहा,”मैंने कभी भी खुद को दाऊद की बहन हसीना पारकर का दामाद नहीं बताया। कलर्स के लोगों ने उन्हें जो लाइन्स बोली वो उन्होंने अपने वीडियो में कही। सलमान ने मुझे सबके सामने धमकी दी है जिसका अब वो कानूनी तौर पर जवाब देंगे।”

जुबैर खान ने सलमान को धमकी देते हुए ये भी कहा कि वो विवेक ओबेरॉय नहीं हैं जो सलमान से डर जाएं। जुबैर और उनकी वकील ने ये भी कहा कि कलर्स चैनल के लोगों ने जान बूझकर उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती ना करवाकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। जुबैर ने एन्टॉप हिल में दर्ज अपनी शिकायत को लोनावला पुलिस को भी भेज दिया है।

क्या हुआ शो के दौरान-

अर्शी खान और जुबैर खान के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं और जुबैर खान द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों में जैसे 2 रूपये की औरत जैसे शब्दों से सलमान खान काफी नाराज हुए। उन्होंने शनिवार को जुबैर खान से कहा था कि तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान नहीं। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि जुबैर खान वाकई हर्ट हुए हैं या फिर वे लोकप्रियता हासिल करने के लिए ये सब कर रहे हैं। हालांकि वो पूरे टाइम शो में अपने परिवार और बच्चों के लिए शो में आए हैं, ऐसी बात कहते हुए नजर आए हैं।

ये भी पढ़ें: हनीप्रीत ने नहीं रखा इस बार राम रहीम के लिए करवा चौथ का व्रत

अंडरवर्ल्ड का रिश्तेदार बताते थे जुबेर खान

घर में जुबेर कई बार कंटेस्टेंट को धमकाते नजर आए थे। उन्होंने ‘बिग बॉस’ में कहा था, “मेरे रिलेटिव्स अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं ये सबको पता है। जिस एरिया में बिलॉन्ग करता हूं, मेरी जिद थी कि मुझे मेरी लाइफ में कुछ करना है। मैं उन लोगों की तरह नहीं बनना चाहता।”जुबेर पिछले 15 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड ‘लकीर का फरीर’ (2013) फिल्म डायरेक्ट की है। साथ ही वो कई ऐड्स में भी काम कर चुके हैं।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)