आमिर खान की ‘बेटी’ जायरा की कार डल झील में गिरी

0
1259

श्रीनगर: आमिर खान की फिल्म दंगल में बेटी का किरदार निभाने वाली  16 साल की जायरा वसीम की कार कश्मीर की डल झील में गिर गई। खबर है कि जायरा अपनी कार से सफर कर रही थीं, गाड़ी का ड्राइवर  गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया और झील के किनारे बुलेवार्ड रोड पर उनकी गाड़ी अचानक हादसे का शिकार हो गई।

चश्मदीदों के मताबिक, गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी और ड्राइवर का गाड़ी पर से कंट्रोल नहीं रहा। कार फुटपाथ पार करते हुए झील से लगी रेलिंग से टकरा गई।

झील में जा गिरी जायरा और उनकी दोस्त की मदद की पुकार सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने दोनों को डूबने से बचाया और पानी से बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें: PICS: प्रियंका के बाद दंगल गर्ल और दीपिका के फोटोशूट पर भड़के फैंस

पुलिस के अनुसार कार एक स्थानीय नेता की थी। पुलिस ने कहा कि किसी के घायल होने या सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान होने की रिपोर्ट नहीं है। इसलिए उन्होंने कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है जायरा ने फिल्म दंगल में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाकर देश भर में मशहूर हुई थीं। इसके साथ ही बीते दिनों जायरा सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी की गई थी।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)