लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता से किया अपना पहला वादा पूरा निभाया है। नई कैबिनेट ने शनिवार को अपनी पहली बैठक में मुफ्त राशन योजना को जून तक बढ़ाने का फैसला किया। मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बताया कि राज्य के 15 करोड़ लोगों के हित में हमने मुफ्त राशन योजना को जून 2022, यानी 3 महीनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।
उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण हेतु संचालित ‘निःशुल्क राशन वितरण’ को अगले तीन माह तक और बढ़ाने का निर्णय आपकी सरकार ने लिया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 26, 2022
डिप्टी CM बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीबों की सेवा करना है। इस योजना का लाभ 15 करोड़ लोगों को मिलेगा। इस योजना से अब जून तक 15 करोड़ गरीब अंत्योदय कार्ड धारक लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा। खाद्यान्न के साथ दाल और नमक, चीनी आदि का पैकेट भी दिया जा रहा था। बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना के दौरान ‘प्रधानमंत्री अन्न योजना’ की शुरुआत की थी, जिसका लाभ देश के 80 करोड़ गरीबों को मिल रहा था।
बीते शुक्रवार योगी की नई कैबिनेट में 38 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। मतलब, ये सभी विधानसभा चुनाव जीतकर आए हैं। वहीं, 9 MLC भी मंत्री बनाए गए हैं। जबकि 5 नाम ऐसे हैं, जो न विधायक हैं, न ही MLC हैं। यानी इन्हें अगले 6 महीने में सदन पहुंचना होगा। पिछली योगी सरकार के शपथ-ग्रहण में 46 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनमें 24 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्यमंत्री थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।