Yes बैंक के ग्राहक हैं आप तो जरूर पढ़ें ये बड़ी खबर

0
874

मुम्बई: प्राइवेट सेक्‍टर का यस बैंक (Yes Bank) अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। बैंक पर कर्ज बढ़ गया है तो वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कैश निकालने की लिमिट तय कर दी है। अब यस बैंक के ग्राहक 3 अप्रैल 2020 तक सिर्फ 50 हजार रुपये ही खाते से निकाल सकेंगे। हालांकि, इमरजेंसी की स्थिति में 5 लाख रुपये तक निकालने की छूट दी गई है।

वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यस बैंक को बचाने के लिए सरकार और आरबीआई साथ काम कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने हर खाताधारक को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है और वे लगातार आरबीआई के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बैंक के लिए जल्द ही रिजोल्यूशन प्लान लेकर आएगी।

सीतारमण ने कहा कि पिछले दो महीनों से वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति को देख रही हैं। अभी लिए गए निर्णय सभी के हित में हैं। उन्होंने कहा कि वह आरबीआई से बात करेंगी कि यस बैंक के जमाकर्ताओं को नकदी की समस्या का सामना न करना पड़े।

इस हालात में बैंक के लाखों ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सवाल है कि जिन ग्राहकों ने यस बैंक से होम या पर्सनल लोन ले रखा है उनका क्‍या होगा। इसके साथ ही जिन ग्राहकों को ड्राफ्ट या पे ऑर्डर जारी किया गया है, उनके लिए क्‍या चुनौतियां हैं। आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं।

आपको बता दें, यदि आपने Yes बैंक से होम, ऑटो या कार लोन ले रखा है तो आप पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसका मतलब ये हुआ कि आप पहले की तरह ही तय ब्‍याज दर पर लोन की ईएमआई देते रहेंगे। दरअसल, रिजर्व बैंक ने यस बैंक को लेकर जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें लोन को लेकर किसी भी तरह की नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। हालांकि, लिमिट तय होने की वजह से ईएमआई का भुगतान करने में आपको दिक्‍कत हो सकती है।

बता दें, yes बैंक की शुरूआत मुम्बई से साल 2004 में हुई थी। इस निजी बैंक के नाम ‘Yes’ ने लोगों को आकर्षित किया. यह पहली बार था जब किसी बैंक के नाम में लोगों की दिलचस्‍पी देखने को मिली. कुछ ही सालों में  Yes बैंक एक जाना पहचाना नाम बन गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।