मुम्बई: साल 2018 में बॉक्स-ऑफिस पर कई फिल्में आई और गईं। किसी लो-बजट फिल्म ने धमाका किया तो किसी सुपरस्टार की हाई-बजट वाली फिल्म की हवा निकल गई। इस साल ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई जो विवादों, कमाई, हाईबजट, स्टारकिड्स आदि के कारण चर्चा में रही। तो चलिए आपको बताते हैं इस साल की सभी फिल्मों का हाल…
2018 की सबसे चर्चित फिल्में
फिल्म पद्मावत
2018 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पद्मावत’ सबसे अधिक विवादास्पद फिल्मों में से एक रहीं। इस फिल्म पर कई राज्यों मेंं बैन भी लगा। पोस्टर जलाए गए, स्टारकास्ट को धमकियां मिली। तमाम विरोध और विवाद के बावजूद यह फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स-ऑफिस पर 302 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करते हुए ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
फिल्म 2.0
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इस साल फिल्मों की दुनिया में नए रिकॉर्ड बनाएं। अब देखना है साल 2019 में साल 2018 की सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड कौनसी फिल्में तोड़ेगी।
फिल्म संजू
मोस्ट कंट्रोवर्शियल एक्टर संजय दत्त पर बनी बायोपिक में रणबीर कपूर ने शानदार एक्टिंग की। ‘संजू’ बॉक्स-ऑफिस पर 342 करोड़ कमाते हुए एक बड़ी हिट साबित हुई।
फिल्म बागी-2
टाइगर श्रॉफ अपनी फ्रेन्चाइजी फिल्म में जबरदस्त अंदाज में नजर आए। अपने हाई-फाई एक्शन से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। इस फिल्म ने कुल 164 करोड़ रुपए कमाए। टाइगर ने इस फिल्म के जरिए बतौर एक्शन हीरो खुद को कायम कर लिया है।
2018 की कम बजट की धमाकेदार फिल्में-
इस साल कम बजट में बनी कई फिल्मों ने बड़े पर्दे पर अपनी छाप छोड़ दी। इन छोटे बजट की सफल फिल्मों में ‘अंधाधुन’, ‘स्त्री’, ‘बधाई हो’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘रेड’, ‘राजी’, ‘102 नॉट आउट’, ‘हिचकी’, ‘परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘धड़क’, ‘सत्यमेव जयते’ और ‘सुई धागा’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। ‘परी’, ‘अक्टूबर’, ‘सूरमा’ आदि भी दर्शकों को बेहद पसंद आईं। इन फिल्मों की कमाई की बात करे तो सभी ने 50 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा छूआ।
2018 हाई बजट की फ्लॉप फिल्में
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान-
‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ ने 151 करोड़ की कमाई करने के बाद में इस फिल्म को फ्लॉप कैटेगरी में रखा गया। इस में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख जैसे बड़े सितारे थे। इसके बावजूद ये फिल्म दर्शकों के लिए कुछ खास नहीं कर पाई।
फिल्म रेस
सलमान खान जैसे सुपरस्टार के कारण इस फिल्म ने 166 करोड़ का बिजनेस किया लेकिन बाकी कलाकार कुछ खास नहीं कर पाए। जिस तरह से फिल्म का प्रोमो और ट्रेलर आए उस तरीके से लगा फिल्म पर्दे पर अन्य रेस की सीरिज की तरह अपनी छाप छोड़ सकेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
साहेब, बीबी और गैंगस्टर
संजय दत्त, जिमी शेरगिल और माही गिल स्टारर इस फिल्म की पिछली दोनों फिल्मों ने अच्छी परफार्मेंस दी। लेकिन इस बार ये फिल्म संजय जैसे सशक्त एक्टर की मौजूदगी के बाद भी हिट नहीं हो पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16.68 करोड़ की कमाई की।
2018 नाम बड़े और दर्शन छोटे फिल्में-
बड़ी उम्मीदाें के साथ बनाई गई ‘मुक्काबाज’,‘कालाकांडी’, ‘अय्यारी’, ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’, ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’, ‘मुल्क’, ‘फन्ने खां’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’, ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ , ‘पलटन’ , ‘मनमर्जियां’ , ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, ‘लवयात्री’ , ‘हेलीकॉप्टर ईला’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’, ‘बाजार’, ‘मोहल्ला अस्सी’, ‘भैयाजी सुपरहिट’ आदि फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाम बड़े और दर्शन छोटे जैसी साबित हुई।
आपको बता दें इस साल के अंत में कुछ अन्य फिल्में भी रिलीज हुई जिन्होंने पर्दे पर औसतन कमाल किया। जिसमें सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ है। 29 दिसंबर को रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा रिलीज हुई है। देखना ये है कि शादी के बाद रणवीर की ये पहली फिल्म है तो दर्शक इस फिल्म को कैसा प्यार देंगे। इसके साथ ही नए साल पर कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हो रही है। ट्रेलर और कंगना का निर्देशन देखने के लिए दर्शक उन्हें भी प्यार दे सकते हैं। फिलहाल इस फिल्म के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें:
- ऐसा क्या है जो 10 साल में मनमोहन सिंह नहीं किया वो 4 साल में PM मोदी ने कर दिखाया?
- Video ‘चौकीदार की वजह से चोरों की रातों की नींद उड़ी, विश्वास रखिए, चोरों को सही जगह लेकर जाऊंगा’
- दिल्ली शेल्टर होम में बच्चियों के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डालने का मामला, FIR दर्ज
- बिना डिलीट किए ऐसे छिपाएं अपनी पर्सनल WhatsApp Chat
- साल 2018: प्रकृति की सबसे अद्भुत तस्वीरें, आपने देखी क्या?
- 2018 के चर्चित अपराध- पूरे साल चला दरिंदगी का गंदा खेल
- पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 10 लोगो को किया गिरफ्तार
- Accidental Prime Minister: मनमोहन सिंह नहीं बल्कि गांधी परिवार पर निशाना है ये फिल्म, देखें VIDEO
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं