2016 बॉलीवुड की फिल्मों से ज्यादा स्टार्स के बयान, विवादित पोस्टर, ब्रेकअप जैसी खबरों के लिए ज्यादा सुर्खियों में रहा। आपको अगर इस साल की फिल्मों के बारें में बताए तो करीब 250 फिल्में रिलीज हुईं और 210 फिल्में फ्लॉप रहीं। जिसमें से सुल्तान’ अकेली ऐसी फिल्म रही जिसने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया और इस रेस में अब दंगल भी शामिल हो सकती है।
आमिर ख़ान की ‘दंगल’ जहां इन दिनों खूब चर्चा में है वहीं एक वक्त था जहां आमिर ख़ान की आलोचना तब की गई जब उन्होंने ये बयान दिया था कि उनको अब भारत में रहने में डर लगता है और वो भारत छोड़कर किसी और देश में पलायन करने की सोच रहे हैं।
अभिनेत्री कंगना रानावत ने 2016 में दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक को अपना ‘एक्स’ बताकर खबरों का बाजार गर्म कर दिया। ऋतिक कंगना की इस बात से ऐसे भड़के कि उन्होंने कंगना को लीगल नोटिस भेज दिया। इस लड़ाई के बीच उन्हें तनु वेड्स मनु- रिटर्न्स के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। तो वहीं ऋतिक के लिए साल अच्छा नहीं रहा उनकी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ फ्लॉप हो गई।
2017 में तलाकशुदा BF से सगाई कर सकती हैं सोनाक्षी सिन्हा !
कॉन्ट्रोवर्सी और बॉक्स ऑफिस से गंभीर नाता रखने वाले सलमान ख़ान इस साल की टॉप खबरों में शामिल है। दरअसल फिल्म सुल्तान के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया कि रेसलिंग की प्रैक्टिस उनकी किसी रेप से कम नहीं था। आपको बता दें सलमान ने इस बात पर कोई माफी नहीं मांगी पर सलमान के पिता सलीम खान ने माफी मांगकर हमेशा की तरह उन्हें विवादों से मुक्त कराया।
मई 2016 में सलमान खान को राजस्थान हाईकोर्ट ने चिंकारा केस में बरी कर दिया। 18 साल बाद सलमान को आखिरकार इंसाफ मिल ही गया। फिर भी कुछ सवालों का जवाब मिला नहीं जैसे आखिर चिंकारा को किसने मारा? सलमान पिछले साल हिंट एंड रन केस में भी बरी हो गए थे, वहां भी इस सवाल का जवाब किसी ने नहीं दिया कि जब सलमान गाड़ी नहीं चला रहे थे, तो गाड़ी से कुचलकर बेकसूरों को मारने वाला असली मुजरिम था कौन?
टीवी की फेमस बहू प्रत्यूषा बनर्जी 2016 में दुनिया को अलविदा कह गईं। प्रत्यूषा ने अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। प्रत्यूषा ने ऐसा क्यों किया इसकी जांच अभी जारी है लेकिन मामले में उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज का नाम सामने आया। राहुल को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया भी लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए राहुल ने अंतरिम जमानत ले ली। प्रत्यूषा के दोस्तों ने आरोप लगाया कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है।
2016 को लोग ब्लैकमनी के नाम पर याद करेंगे। ब्लैकमनी के आरोपों में महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी घसीटा गया, पनामा पेपर्स नाम की एक रिपोर्ट में उन लोगों के नाम आए जिनका पैसा बाहर देशों में निवेश किया गया है। अमिताभ के बारे में कहा गया कि अमिताभ चार शिपिंग कंपनियों में 1993 से 1997 तक निदेशक रहे थे और उन्होंने अपना अघोषित पैसा विदेश में निवेश किया हुआ है। अमिताभ ने बयान जारी करके इस तरह के आरोपों पर साफ जवाब दिया। ऐश्वर्या का नाम भी इसी केस में लिया गया। उन्होंने भी सफाई पेश की।
विराट-अनुष्का का सगाई से इनकार, देखिए Video
रणबीर-कैटरीना के ब्रेकअप की न्यूज 2016 के शुरूआत की सुर्खियां बनी. दोनों साथ में मुंबई के कार्टर रोड पर एक घर लेकर लिव इन में रहते थे. अचानक रणबीर कैटरीना को छोड़कर चले गए। अपना सामान पीछे से आकर ले गए जब कैटरीना अपनी फिल्म ‘फितूर’ के प्रमोशन्स के लिए बाहर गई हुई थीं। इस जोड़ी को किसकी नजर लग गई और क्या थी ब्रेकअप की असली वजह? इसका खुलासा अभी तक सही-सही नहीं हुआ है।
ऐसे करें BHIM App डाउनलोड और बनें कैशलैस
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप हमेशा की तरह इस बार भी सेंसर बोर्ड से जा भिडें। सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म उड़ता पंजाब में 94 कट्स बता दिए थे कि अनुराग ने विद्रोही सुर अपना लिया। मामला कोर्ट में गया और कोर्ट ने सेंसर बोर्ड की खिंचाई करते हुए उड़ता पंजाब को सर्टिफिकेट दिलवाया।
उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकवादी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़कर जाने का अल्टीमेटम दे दिया। करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ इस वजह से मुश्किल में फंस गई। करण जौहर ने पाकिस्तानी स्टार फ़वाद ख़ान को इस फिल्म में रोल दिया था। एमएनएस ने धमकी दे डाली कि फ़वाद के साथ करण इस फिल्म को रिलीज नहीं कर सकते।
प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह को मैगजीन कवर पर आने के बाद हुई कॉन्ट्रोवर्सी के लिए माफी मांगनी पड़ी। प्रियंका कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर मैंगजीन के कवर पर छपीं। प्रियंका की टी-शर्ट पर लिखे थे चार शब्द. रेफ्यूजी, इमिग्रैंट (अप्रवासी), आउटसाइडर (बाहरी)और ट्रैवलर, इनमें से पहले तीन शब्द कटे हुए थे। इसको लेकर लोग प्रियंका पर शरणार्थियों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगा रहे थे। मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रियंका ने माफी मांगने में देर नहीं लगाई.।ऐसा ही कुछ रणवीर सिंह के साथ हुआ, रणवीर सिंह ने एक कंपनी के विज्ञापन में एक लड़की को अपने कंधे पर उठा रखा था, जिसे लोगों ने वर्कप्लेस पर महिलाओं के अपमान की संज्ञा दे डाली। रणवीर सिंह ने इस विज्ञापन पर माफी मांगते हुए ऐसा फिर कभी ना दोहराने की कसम खाई।
इसके अलावा मलाइका-अरबाज के तलाक की खबरें सुर्खियों में है लेकिन इसका पुष्ठि नहीं हो पाई। वहीं कई अभिनेत्रियों के शादी और पेचअप की खबरें भी है तो हम सुंशात सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता को भी भूल सकते….हम तो बस ये ही उम्मीद करते है आने वाला नया साल सभी के लिए खुशियां लेकर आए….।