2019 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़ी आत्मघाती वारदातें

366

2019 में कई आतंकी हमले हुए। इनमें एक सबसे बड़ा हमला भारत में भी हुआ है। भारत में इस साल हुए बड़े नक्सली हमले ने भी सबका ध्यान खींचा। वहीं, इसके अतिरिक्त भी साल खत्म होने के साथ भारत में कई बड़ी वारदातें हुए, जिनमें लोग सड़कों पर उतर आए थे। आइए जानते हैं…

पुलवामा हमला-
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक भीषण फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए। और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गये। इस आंतकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले के बाद पाकिस्तान की चौतरफा आलोचना हुई।

अफगान के सैन्‍य हवाई अड्डे पर आतंकी हमला, 100 से ज्‍यादा की मौत
मध्‍य अफगानिस्‍तान में एक तालिबान हमले में सेना के सौ से अधिक जवान मारे गए। तालिबान ने एक अफगान सैन्‍य हवाई अड्डे को निशाना बनाया था। सैन्‍य परिसर में तालिबान के हमले में 100 से ज्‍यादा सुरक्षाकर्मी मारे गए। इस हमले की जिम्‍मेदारी तालिबान ने लिया था।

न्‍यूजीलैंड की दो मस्जिदों में विस्‍फोट, 49 लोगों की
16 मार्च को न्‍यूजीलैंड में दो मस्जिद में हुए विस्‍फोट ने सबको हिला कर रख दिया। एक बंदुकधारी की अंधाधुंध गोलीबारी में 49 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस हमले में 42 लोग घायल हुए थे। क्राइस्टचर्च स्थ‍ति डीन एवेन्यू मस्जिद में 41 लोग मारे गए और लिनवुड मस्जिद में सात की मौत हो गई थी।

गढ़चिरौली हमला-
1 मई 2019 को महाराष्ट्र में नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया। राज्य के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जनपद के जाम्बुरगढ़ क्षेत्र में नक्सलियों के एक बड़े हमले में पुलिस के विशेष कमांडो फोर्स के 15 जवान शहीद हो गए थे। विशेषकर नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के लिए बनाई गई क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) के ये जवान एक निजी वाहन से जा रहे थे, जिसे नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट से उड़ा दिया था। हमले में उक्त वाहन का चालक भी मारा गया है।

श्रीलंका हमला
21 अप्रैल को श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर सिलसिलेवार बम धमाका किया गया। सिलसिलेवार तरीके से तीन गिरजाघरों और तीन पांच सितारा होटल में हुए धमाकों में लगभग 350 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

आईएस प्रमुख अल बगदादी की मौत
इस साल इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पूर्व प्रमुख अबु बक्र अल-बग़दादी के मारे जाने की घटना एक बड़ी खबर थी। 27 अक्टूबर को राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चरमपंथी समूह आईएस के पूर्व प्रमुख अबु बक्र अल-बग़दादी की मौत की घोषणा किया। ट्रंप ने कहा कि अमरीकी सेना ने सीरिया में एक ऑपरेशन किया जिस दौरान बग़दादी ने अपने आप को आत्मघाती जैकेट के धमाके से उड़ा दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..