5 इंच का सबसे सस्ता रेडमी गो स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

253587

टेक डेस्क: श्याओमी ने भारत में गो सीरीज का पहला स्मार्टफोन मंगलवार को लॉन्च किया। श्ओमी के रेडमी गो की कीमत सिर्फ 4,499 रुपए है। यह फोन ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड है और इसका गूगल असिस्टेंट फीचर हिंदी के साथ 20 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं को स्पोर्ट करता है।

अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो भारत में इसकी सेल 22 मार्च से शुरू होगी, जिसे श्याओमी की ऑफिशियल साइट, एमआई होम स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

जिसमें 11 तरह के फिल्टर मोड सिलेक्ट करने का ऑप्शन भी है। फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर बेस्ड है। यह 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी और 16 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा।

ये है फोन की खासियत

डिस्प्ले 5 इंच एचडी
रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल
पिक्सल डेंसिटी 296ppi
प्रोसेसर क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 SoC
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल सेंसर
रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल सेंसर
रैम 1 जीबी
स्टोरेज 8 जीबी/16 जीबी
सिम ड्युअल सिम (नैनो)
ओएस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन)
कनेक्टिविटी 4G LTE, वाईफाई 280.11, ब्लूटूथ v4.1, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी
डायमेंशन(l*b*h) 140.4×70.1×8.35 एमएम
बैटरी 3,000mAh
कीमत 4,499 रुपए

 

ये भी पढ़ें:
भारत में लॉन्च किया Mi Pay, पेटीएम WhatsApp और Google को मिलेगी टक्कर
गैंगरेप करने के बाद चाचा और भाइयों ने गला घोंटा, फिर काट डाला सिर
दीपिका-रणबीर की ये स्पेशल बॉन्ड‍िंग आलिया-रणवीर को जला सकती है, देखिए viral तस्वीरें
सावधान स्मार्टफोन्स यूजर्स, Google Play Store हैं 2000 से ज्यादा खतरनाक एंटीवायरस ऐप्स
यहां रंगों से होली खेलने पर करनी पड़ती है शादी, देखें इस अनोखी प्रथा की तस्वीरें

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं