भारत में लॉन्च किया Mi Pay, पेटीएम WhatsApp और Google को मिलेगी टक्कर

4140
25814

टेक डेस्क: भारत में Xiaomi ने Mi Pay लॉन्च कर दिया है। इससे पहले शाओमी ने ये ऐप चीन में लॉन्च किया था। यह पेमेंट सर्विस UPI बेस्ड है। Mi Pay की अहम खासियत है कि इसमें सभी बड़े बैंकों के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के लिए सपॉर्ट मिलेगा।

गौर करने वाली बात है कि गूगल पे या वॉट्सऐप पेमेंट में अभी यह फीचर उपलब्ध नहीं है। यूजर्स मी पे से यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। इसके अलावा मोबाइल फोन बिल, डीटीएच रिचार्ज, गैस, बिजली या पानी के बिल का भी भुगतान कर पाएंगे। दूसरी पेमेंट्स सर्विसेज की तरह, यूजर्स दूसरे यूपीआई यूजर्स से पैसे मंगा पाएंगे। इसके अलावा, भुगतान भी कर पाएंगे।

अगर आपने गूगल पे या पेटीएम यूज किया है तो ये वैसा ही है। आपको फोन नंबर से ये अकाउंट डीटेल्स फेच कर लेता है। आपको बता दें, इस ऐप में QR कोड का ऑप्शन दिया गया है जिसे स्कैन करके पेमेंट किए जा सकते हैं। मी पे के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट को लिक या अनलिंक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने अकाउंट के लिए यूपीआई पिन को मोडिफाई भी कर सकते हैं।

मी पे के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट को लिक या अनलिंक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने अकाउंट के लिए यूपीआई पिन को मोडिफाई भी कर सकते हैं। इसके साथ ही MI Pay अपने यूजर्स के लिए ऑफर भी लेकर आया है। जिसमें आप Redmi Note 7 और Mi TV भी जीत सकते हैं। इसके लिए आपको Mi Pay यूज करना होगा और MI Pay यूज करने के लिए MIUI के नए अपडेट को इंस्टॉल करना होगा।

MI Pay के लॉन्च होते ही कई कंपनियों को चुनौती मिलनी शुरू हो गई। जिसमें paytm, Whatsapp, Google आदि ऐसी कंपनियां है जो अपने यूजर्स को आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है। खैर, देखना होगा कि शाओमी का MI Pay भारत में कितना धमाल मचाता है।

ये भी पढ़ें:
गैंगरेप करने के बाद चाचा और भाइयों ने गला घोंटा, फिर काट डाला सिर
दीपिका-रणबीर की ये स्पेशल बॉन्ड‍िंग आलिया-रणवीर को जला सकती है, देखिए viral तस्वीरें
सावधान स्मार्टफोन्स यूजर्स, Google Play Store हैं 2000 से ज्यादा खतरनाक एंटीवायरस ऐप्स
यहां रंगों से होली खेलने पर करनी पड़ती है शादी, देखें इस अनोखी प्रथा की तस्वीरें
12वीं के बाद ये बन सकते है बेहतरीन करियर ऑप्शन

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here