4,999 रूपये में लॉन्च हुआ देश का स्मार्टफोन, ये हैं फीचर्स

0
330

गैजेट्स डेस्क: शियोमी रेडमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसकी सेल भारत में 7 दिसंबर से पहले शुरू होने की संभावना है। इसके साथ कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए इसकी कीमत के साथ इसकी एक टैग लाइन रखी है जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने अपने इस फोन को ‘देश का स्मार्टफोन’ नामक टैगलाइन दी है। इसके अलावा फोन में सबसे खास ये है कि ये कई भारतीय भाषाएं भी सपोर्ट करेगा।

इस फोन को खरीदने के बारें में अगर आप सोच रहे हैं तो सबसे पहली इसकी कीमत की बात करते हैं जो कि 6,999 रूपये लास्ट है। दरअसल, रेडमी ने इस फोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए है। जिसमें 2GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए है और 3GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत, शियोमी नए रेडमी 5A के 2 GB रैम/16GB वेरिएंट खरीदने वाले पहले 50 लाख ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट दे रही है। यानी नया हैंडसेट 4,999 रुपये में।

रेडमी 5A के खास क्या-

शाओमी रेडमी 5ए में  5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 296 पीपीआई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। यह स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट सपोर्ट करता है। रेडमी 5ए मीयूआई 9 पर चलता है।  स्मार्टफोन का डाइमेंशन 140.4 x70.1×8.35 मिलीमीटर और वजन 137 ग्राम है।

ये भी पढ़ें- भारती एयरटेल ने ग्राहकों को दिया बड़ा धोखा, चुपके से खोले ‘पेमेंट्स बैंक’ अकाउंट्स

स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 और फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए रेडमी 5ए में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में पैनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, फेशियल रिकग्निशन के साथ आता है। 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी है।

कैसे खरीदें- यह फोन ऑनलाइन flipkar.com, mi.com से खरीदा जा सकता है, वहीं ऑफलाइन Mi स्टोर से ले सकते हैं।

आपको बता दें हाल ही में नोकिया-2 ने अपना स्मार्टफोन 6,999 रूपये में ही लॉन्च किया है। जहां तक इसके फीचर्स की बात है तो लगभग एक जैसे ही है। ऐसे में इस फोन को बाजार से किस तरह का रिव्यू आता है देखना दिलचस्प होगा कि स्मार्टफोन लवर्स किस फोन को सेम रेज में अपनी जेब में जगह देते है।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)