रूस: दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला कोकु इस्तम्बुलोवा (Koku Istambulova) जिनकी 129 साल की उम्र में निधन हो गया था। अब वह चर्चा में आ गई हैं। उनकी मौत के बाद कुछ चौंकाने वाली चीजें सामने आयी जिन्हें आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे। दरअसल, उनकी मौत के बाद उनकी निजी जिंदगी के कुछ राज सामने आए। जिसमें से सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि वो अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ एक ही दिन खुश रहीं।
यानी लगभग 47085 दिनों में यह महिला सिर्फ 1 ही दिन खुश रही। बता दें, 129 साल में 47085 होते हैं। मरने से पहले उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि मौत के खौफ के बजाय उन्हें तमन्ना थीं कि वो जल्दी मर जाएं। डेलीमेल के उन्होंने मरने से पहले बताया कि वो अपनी पूरी ज़िंदगी में सिर्फ एक ही दिन खुश रहीं और वो दिन था जब वो अपने घर में आईं। ये घर उन्होंने खुद अपने हाथों से बनाया। उनकी पूरी जिंदगी का यही सिर्फ एकलौता ऐसा दिन था जिस दिन वो खुश हुईं।
जोसेफ स्टालिन के समय की आखिरी महिला
इतना ही नहीं उनकी सबसे बड़ी शिकायत ये रही कि वो 129 सालों तक जिंदा क्यों रहीं, वो जल्दी क्यों नहीं मर गईं। उनका कहना था लंबी जिंदगी जीना बेहद मुश्किल है। बता दें, रूस सरकार ने इस बात की पुष्टी कि है कोकु सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी रहे जोसेफ स्टालिन के समय की आखिरी महिला हैं। यह बात उनके पेंशन डॉक्यूमेंट्स से पता चली। जोसेफ स्टालिन साल 1929 से 1953 के बीच सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक्स के तानाशाह रहे।
इसलिए नहीं चाहती थी ज्यादा जीना
उस दौर में कोकु इस्तम्बुलोवा ने रूस में बहुत खून खराबा देखा। लाशों के ढेर, अपने दो बेटों की आंखों के सामने मौत और इंसानों के शरीर को जानवरों को खाते हुए देखना, जैसे भयानक मंजर 129 साल की ज़िंदगी में देखे। इसी वजह से वो जीने से ज्यादा मरने की इच्छुक रहीं।
ये भी पढ़ें:
बुर्जुर्गों के प्रति निष्ठुर आधुनिक भारत
फरहान अख्तर की Hot गर्लफ्रेंड शिबानी ने शेयर की ऐसी फोटोज, लोगों के छूट गए पसीने
अब दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट कराना पड़ेगा महंगा, पढ़िए क्या है पूरा मामला
पिता के सामने 6 लोगों ने किया बेटी से गैंगरेप, घर से उठाकर ले गए थे जंगल
Happy Rose Day 2019: जरूरी है लाल, पीले, नीले गुलाबों का मतलब जानना, ताकि न हो आज कोई गलती
लोकसभा चुनावों के लिए PM मोदी का दौरा फिक्स, 5 दिनों में करेंगे इन 10 राज्यों में रैलियां
नोएडा के मेट्रो हार्ट अस्पताल में भीषण आग, कांच तोड़ कर सुरक्षित निकाले मरीज, देखें तस्वीरें
RBI ने ब्याज दरों में की कटौती, किसानों के लिए भी बंपर छूट का ऐलान
देश में पहली बार, राजस्थान सरकार ने तैयार किया स्टूडेंट्स के लिए खास पोर्टल
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं