आयुर्वेद और नेचुरोपैथी पर दुनिया का सबसे बड़ा महाकुंभ, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

0
646

आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा- आयुर्योग के जरिए स्वस्थ जीवन की कल्पना करने वाली दुनिया के पहले ऐसे आयोजन के शुभारंभ के साथ समग्र स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन शैली के भारतीय तरीके को लेकर 7 नवंबर 2019 एक ऐतिहासिक दिन होगा। इस दिन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में आगंतुकों के लिए सुबह 11 बजे गेट खोल दिए जाएंगे।

स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान और भारतीय योग संस्थान के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. एचआर नागेंद्र के नेतृत्व में देश में पहली बार आर्युर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े सभी योगियों, गुरुओं और विशेषज्ञों को जोड़ने की यह मेगा पहल की गई है।

भारतीय चिकित्सा और लाइफस्टाइल परंपराओं के विज्ञान को बताने वाले इस चार दिवसीय भव्य आयोजन में दुनिया के सामने सबसे खास पेशकश की जाएगी। वास्तव में यह ऐसे दिग्गजों का एक विशाल समूह है, जिनकी आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्रों सभी में हिस्सेदारी है।

आईईएमएल के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार के अनुसार, योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज और श्री श्री रविशंकर द्वारा आयोजित सत्रों से लेकर इस क्षेत्र के चिकित्सकों और छात्रों द्वारा कई अन्य विशिष्ट वैज्ञानिक सत्रों तक, अयुर्योग 2019 सब आयोजित होगा।

श्री कुमार ने बताया कि पूरे चार दिन, सत्र में कई वक्ता अपने अपने विशेषज्ञता के क्षेत्र में विस्तार से बताएंगे। इसमें प्रख्यात गणमान्यों में पद्म भूषण डॉक्टर एचआर नागेंद्र, पद्म भूषण डॉ. डेविड फ्रावले, पद्म भूषण वैद्य देवेंद्र त्रिगुण, मां डॉ. श्रीमती हंसजी जयदेव योगेंद्र, पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा, डॉ. लोरेंजो कोहेन, डॉ. सत बीर सिंह खालसा, एंटोनियेटा रोजजी, डॉ. वसंत लाड और डॉ. दुआन गांग शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में मुख्यतः दो विशेष सभाएँ होंगी, एक योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज और दूसरी श्री श्री रविशंकर द्वारा की जाएंगी, ये योग विज्ञान की सीमाओं की पड़ताल करेंगी। इस दौरान इस दुनिया के कई अन्य जाने माने चेहरे भी होंगे। स्वामी चिदानंद सरस्वती, एचएच जगत गुरु अमृता सूर्यानंद महाराजा, विश्वगुरु महामंडलेश्वर परमहंस श्री स्वामी महेश्वरानंद पुरी ने इस भव्य आयोजन में आने और लोगों से बातचीत करने की पुष्टि कर दी है।

श्री कुमार के मुताबिक, अयुर्योग एक्सपो 2019 में स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए योग शिक्षा और सैद्धांतिक शिक्षा पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे जो न केवल उनके दिमाग को स्वस्थ बनाने के तरीकों पर होगा बल्कि उससे वे और बेहतर जीवनशैली पा सकेंगे।

अयुर्योग एक्सपो 2019 के एक्सपो भाग में दुनिया भर के प्रदर्शक अपने विशेष उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे ताकि लोग उसे देख सकें और उसके अनुभव ले सकें। यह एक्सपो सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक सभी के लिए खुला रहेगा।

हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (IEML) द्वारा किया जा रहा है, इसमें इंडिया योग एसोसिएशन (IYA), ऑल इंडिया आयुर्वेदिक कांग्रेस (AIAC), सेंटर फॉर इनोवेशन इन साइंस ऐंड सोशल एक्शन (CISSA) और भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा और योग स्नातक मेडिकल एसोसिएशन (INYGMA) सहयोगी हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..