IND vs PAK: भारत 7 विकेट से जीता, वर्ल्ड कप में 8वीं बार हराया

जसप्रीत बुमराह ने 34वें ओवर में मोहम्मद रिजवान और 36वें ओवर में शादाब खान को बोल्ड किया। इस तरह 171 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 7 विकेट गिर गए और टीम ने 16 रन बनाने में ही 5 विकेट गंवा दिए।

0
168

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8वीं बार हरा दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला भारत के लिए सही साबित होता दिख रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 191 पर ऑल आउट कर दिया। सिराज, बुमराह, हार्दिक, कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 30.3 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक बनाया। उन्होंने 86 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन की साझेदारी की।

पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम ने इकलौता अर्धशतक लगाया। मोहम्मद रिजवान 49 रन पर आउट हुए। 5 इंडियन बॉलर्स ने 2-2 विकेट लिए। भारत की ओर से रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

भारत को तीसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। वह लगातार दूसरे मैच में शतक लगाने से चूक गए। रोहित 86 रन बनाकर आउट हो गए। शाहीन अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने उनका कैच लिया। रोहित ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए।

रोहित ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर रन चेज से शुरुआत की। शाहीन ने अपने दूसरे ओवर में शुभमन गिल को बैकवर्ड पॉइंट पर शादाब के हाथों कैच कराया। इसके बाद विराट कोहली 10वें ओवर में कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा 70 रन बना चुके हैं। ये उनके करियर की 53वीं सेंचुरी है। रोहित ने श्रेयस के साथ 50 रन की पार्टनरशिप भी पूरी की। भारत का स्कोर 19 ओवर में दो विकेट पर 129 रन है।

ये भी पढ़ें: IndiavsPakistan: भारत-पाक मैच के ये 6 खिलाड़ी बन सकते हैं गेमचेंजर, जानें लिस्ट में कौन है?

रोहित ने छक्कों का बनाया रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने वनडे में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह वनडे में 300 छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के 351 और वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल के 331 छक्के हैं।

ये भी पढ़ें: INDvsPAK: मोहम्मद रिजवान की इस हरकत पर आग बबूला हुए विराट कोहली, देखें VIDEO

पाकिस्तान का खेल

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 191 रन पर सिमट गई है। रवींद्र जडेजा ने 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हारिस रऊफ को आउट कर दिया। जडेजा की गेंद सीधे हारिस के पैड पर लगी। एक बार फिर से अंपायर ने आउट करार नहीं दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया। रिव्यू भारत के पक्ष में आया और हारिस आउट हो गए। वह छह गेंद पर दो रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी 10 गेंद पर दो रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया के लिए पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। गेंदबाजी करने वालों में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही ऐसे रहे जिन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।

वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान (India Pakistan live update) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला है। टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है।  भारत ने पाकिस्तान के 8 विकेट गिरा दिए हैं। पाकिस्तान का स्कोर 42 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन है।

हार्दिक पांड्या ने भारत को आठवीं सफलता दिलाई। उन्होंने 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज को आउट किया। नवाज 14 गेंद पर चार रन बनाकर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे।

उनके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने हसन अली को आउट कर दिया। हसन ने 19 गेंद पर 12 रन बनाए। शुभमन गिल ने उनका कैच लिया। पाकिस्तान ने 41 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन बनाए हैं। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ क्रीज पर हैं।

हार्दिक पांड्या ने भारत को आठवीं सफलता दिलाई। सिराज और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक और बुमराह को एक सफलता मिली। कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में सऊद शकील और इफ्तिखार के विकेट लिए। बुमराह ने लगातार 2 ओवर में रिजवान और शादाब खान को बोल्ड आउट किया। अभी क्रीज पर हसन अली और नवाज मौजूद हैं। पाकिस्तान का स्कोर 37 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन है।

ये भी पढ़ें: IndiavsPakistan: भारत-पाक मैच के ये 6 खिलाड़ी बन सकते हैं गेमचेंजर, जानें लिस्ट में कौन है?

ये भी पढ़ें: INDvsPAK: मोहम्मद रिजवान की इस हरकत पर आग बबूला हुए विराट कोहली, देखें VIDEO

बाबर के पवेलियन जाने के बाद तो जैसे विकेट की झड़ी ही लग गई। 33वें ओवर में कुलदीप यादव ने सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद के विकेट लिए। उनके बाद जसप्रीत बुमराह ने 34वें ओवर में मोहम्मद रिजवान और 36वें ओवर में शादाब खान को बोल्ड किया। इस तरह 171 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 7 विकेट गिर गए और टीम ने 16 रन बनाने में ही 5 विकेट गंवा दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।