खेल डेस्क: साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और विराट कोहली की टीम ने गेंदबाजी की। अब पहली पारी खत्म हो चुकी है और इसमें साउछ अफ्रीका ने भारत को 228/9 रनों का स्कोर दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के कारण संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अंत में क्रिस मॉरिस की 42 रनों की पारी के दम पर वह किसी तरह 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 227 रन बनाने में सफल रही।
मॉरिस के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 38, एडिल फेहुलक्वायो ने 34, डेविड मिलर ने 31, रासी वान डेर डुसेन ने 22 रनों का योगदान दिया. कैगिसो रबाडा 31 रनों पर नाबाद लौटे। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को को दो-दो सफलताएं मिलीं। कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।
जहां भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया अब बारी है 228 रनों का लक्ष्य पूरा कर वर्ल्डकप 2019 में अपनी पहली जीत दर्ज करें। इसके साथ ही आज साउथ अफ्रीका और भारत के इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम भी खचाखच भरा नजर आया। अगर पिछले मैचों पर नजर दौड़ तो ऐसा नजारा नजर नहीं आया।
आपको बता दें, भारत और दक्षिण अफ्रीका 1992 से लेकर अब तक वर्ल्ड कप में चार बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें से तीन बार अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी है। जबकि भारतीय टीम को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है।
ये भी पढ़ें:
भारत की ये कंपनी देगी पिता बनने पर 6 महीने की छुट्टी और 70 हजार रूपये, पॉलिसी की हुई तारीफ
राजस्थान में दलित युवक की बेरहमी से की पिटाई, पुलिस ने किया पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
ईद के मौके पर घर में घुसकर आतंकियों ने महिला की गोली मारी, तनाव में कश्मीर
पर्यावरण दिवस विशेष: 28% मौत का कारण भारतीय थाली से गायब होते मोटे अनाज और मौसमी फल: रिपोर्ट
पिता ने बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का किया विरोध, तो पड़ोसियों ने मार डाला
प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से मानव समेत संकट में समस्त जीव
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं