नई दिल्ली: रूझानों से साफ हो चुका है कि मोदी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। राज्यों के चुनाव परिणाम को देखें तो बीजेपी, गुजरात, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र में लगभग सभी सीटों पर जीत रही है। वहीं मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां कि कांग्रेस की सरकार है वहां भी बीजेपी जीत दर्ज कर रही है। बीजेपी को केवल तमिलनाडु, केरल और आंध्रप्रदेश में पिछड़ना पड़ा।
खैर, समूचे देश में इस वक्त मोदी की सुनामी की चर्चा है ऐसे में विदेशी मीडिया भी कैसे पीछे रह सकता है। पाकिस्तानी मीडिया ने जहां मोदी की वापसी पर तंज कंसा वहीं कुछ बड़े मीडिया संस्थानों ने मोदी की मजबूत छवि की प्रंशसा भी की है। तो चलिए जानते हैं विदेशी मीडिया ने नरेन्द्र मोदी के बारें में क्या लिखा-
द गार्डियन
द गार्डियन ने लिखा- एग्जिट पोल में जो नतीजे दिखाए गए, वही सच साबित हुए। मोदी की भाजपा सत्ता में वापसी के लिए तैयार है। उनको रोकने की तमाम कोशिशें हुईं, लेकिन जनता ने इस कद्दावर नेता और उसकी पार्टी में भरोसा बरकरार रखा।
डॉन
द डॉन ने लिखा- मोदी 2-0 से आगे दिख रहे हैं। मतलब ये कि पाकिस्तान के प्रति भाजपा की नीति नहीं बदलेगी और दोनों देशों में तनाव भी कम नहीं होगा। सवाल ये भी है कि क्या मोदी इमरान खान के शांति प्रस्ताव को तवज्जो देंगे?
द न्यूयॉर्क टाइम्स
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, ‘कुछ महीने जब मोदी आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष कर रहे थे, तब जो नतीजे विश्लेषकों ने सोचे थे.. यह जीत उससे कहीं ज्यादा प्रभावी होगी। हिंदू राष्ट्रवाद की राजनीति के ब्रांड बन चुके मोदी ने पूरी दुनिया में भारत की जो मजबूत छवि पेश करने की कोशिश की थी, उसने देश के 91 करोड़ मतदाताओं को पूरी तरह प्रभावित किया। मोदी को व्यापार के लिए भी बेहतर माना गया। उन्होंने टैक्स व्यवस्था को सरल किया और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई। एशिया में भारत का स्टॉक मार्केट एक संभावनाओं वाली जगह है। जबकि, अमेरिका के साथ ट्रेड वार के चलते चीन के शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा।
बीबीसी
बीबीसी वर्ल्ड लिखा- लोकसभा चुनाव में मोदी की ऐतिहासिक जीत हुई। रुझान सामने आते ही भारत के स्टॉक मार्केट में उछाल आ गया। मोदी पर भारत को बांटने के आरोप लगे, लेकिन नतीजे दिखा रहे हैं कि उनकी ध्रुवीकरण वाली छवि को बहुत ज्यादा लोगों ने पसंद किया।
सीएनएन
सीएनएन ने लिखा- पिछली बार मोदी का नारा था “सबका साथ-सबका विकास’। इस बार उन्होंने खुद को चौकीदार कहा। उन्होंने प्रभावी तौर पर खुद को देश का रक्षक दिखाया। यह एक बहुत ही अलग संदेश है। एक चीज जिसने मोदी को 2014 में बेहद लोकप्रिय बनाया, वह थी अर्थव्यवस्था के लिए किए गए उनके वादे। ना केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में इसीलिए उन्हें इतनी गंभीरता से लिया जाता है।
जियो टीवी
पाकिस्तान के चैनल जियो टीवी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, “मोदी चुनाव प्रचार की शुरुआत में विधानसभा चुनाव में कुछ राज्य में हार और महंगाई-बेरोजगारी पर गुस्से के चलते दबाव में थे। हालांकि, पुलवामा हमले के बाद यह अभियान भारत के परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी पाकिस्तान के साथ रिश्तों की ओर मुड़ गया। इससे भाजपा को फायदा हुआ। भाजपा ने बेहद प्रभावी कैम्पेनर मोदी की स्टार पावर का फायदा उठाया। भाजपा की चुनावी मशीनरी भी जमीनी स्तर पर ज्यादा प्रभावी थी।”
ये भी पढ़ें:
नरेन्द्र मोदी की वो 5 बड़ी बातें, जो जनता के बीच बनी काफी पॉपुलर
राजस्थान को मोदी पसंद है, कांग्रेस सभी सीटों पर करारी हार की ओर, देखें रिजल्ट
Election Result 2019: रुझानों में बीजेपी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, नरेन्द्र मोदी के आगे फीका पड़ा विपक्ष
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं