क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड बना 23 साल बाद वर्ल्ड कप चैंपियन

0
844

खेल डेस्क: लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप के फाइनल में हरा दिया। हालांकि ये पारी भी ट्राई रही लेकिन बाउंड्री ज्यादा लगाने के मामले में इंग्लैड ने बाजी मारते हुए पहली बार खिताब जीतने में कामयाब रही। इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश बना। इससे पहले वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका खिताब जीता था। न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरे फाइनल में हार गई। पिछली बार उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।

वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया है। वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार विजेता टीम का फैसला सुपरओवर में होगा। इंग्लैंड ने 6 बॉल पर 15 रन बनाए हैं अब न्यूजीलैंड को बनाने होंगे 16 रन। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत थी।

बेन स्टोक्स की धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण मैच टाई हो गया। उन्होंने 98 गेंदों में 84 रनों नाबाद पारी खेली।वहीं, जोस बटलर ने 60 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की जिसकी बदौलत इंग्लैंड न्यूजीलैंड के स्कोर के बराबर पहुंच गया।

फाइनल मुकाबले में इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए न्‍यूजीलैंड की पारी 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन ही बना सकी। उसके लिए हेनरी निकोलस ने 55 और टॉम लाथम ने 47 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए लियम प्लंकेट और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए। निकोलस ने वर्ल्ड कप में अपना पहला और करियर का 9वां अर्धशतक लगाया।

वहीं केन विलियम्सन 30 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें लियम प्लंकेट ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। विलियम्सन ने निकोलस के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। रॉस टेलर 15 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं