INDvsSL: सेमीफाइनल के टिकट पर टीम इंडिया की नजर, स्कोर 200/3

227

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में गुरुवार को भारत-श्रीलंका मैच (India Vs Srilanka) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। इस मुकाबले में उतरने वाली भारतीय टीम की नजर सेमीफाइनल के टिकट पर होगी।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल क्रीज पर हैं।

भारत की पारी-

विराट कोहली 94 बॉल पर 88 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दिलशान मदुशंका ने पथुम निसांका के हाथों कैच कराया। यह दिलशान मदुशंका का तीसरा विकेट है। उन्होंने शुभमन गिल (92 रन), रोहित शर्मा (4 रन) को भी आउट किया। गिल और कोहली ने 179 बॉल पर 189 रन की पार्टनरशिप की।

 

अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं श्रीलंकाई टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारत ने इस विश्व कप में छह मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। जबकि श्रीलंका ने छह में से सिर्फ दो मैच जीते हैं।

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ, वहीं श्रीलंका टीम में धनंजय डी सिल्वा की जगह दुषन हेमंथ को मौका दिया गया है। मेजबान भारत शुरुआती 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आज श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के साथ फिर टेबल टॉपर बन सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, दुषन हेमंथ, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।