धोनी के ग्लव्स पर दिखा अनोखा निशान, जानिए क्या है इसका मतलब

537

सोशल मीडिया से: टीम इंडिया ने अपने वर्ल्ड कप की शुरूआत शानदार जीत के साथ की। कल टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। जहां एक तरफ टीम इंडिया और रोहित शर्मा के शामदार शतक की चर्चा हो रही है वहीं कैप्टन कूल के नाम से प्रसिद्ध महेन्द्र सिंह धोनी भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

दरअसल, कल मैच के दौरान सबसे ज्यादा चौंकाया महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स ने। उनके ग्लव्स पर अनोखा निशान (प्रतीक चिह्न) देखने को मिला, जिसे हर कोई इस्तेमाल में नहीं ला सकता। जिस चिन्ह की बात कर रहे हैं वो केवल पैरा-कमांडो लगाते हैं। इस बैज को ‘बलिदान बैज’ के नाम से जाना जाता है। धोनी की अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर धोनी ने आर्मी का चिन्ह क्यों इस्तेमाल किया। वहीं प्रशंसक इसकी तारीफ भी कर रहे हैं।

धोनी ने क्यों लगाया-
महेंद्र सिंह धोनी ने प्रादेशिक सेना (टीए) की 106 पैराशूट रेजिमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में अपनी रैंक को साबित कर दिखाया था इसलिए उन्हें यह बैज लगाने की अनुमति मिली है। धोनी अगस्त 2015 में प्रशिक्षित पैराट्रूपर बन गए थे।

आगरा के पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान से पांचवीं छलांग पूरी करने के बाद उन्होंने प्रतिष्ठित पैरा विंग्स प्रतीक चिह्न (Para Wings insignia) लगाने की अर्हता प्राप्त कर ली थी। यानी इसी के साथ धोनी को इस बैज के इस्तेमाल की योग्यता हासिल हो गई। गौरतलब है कि तब धोनी 1,250 फीट की ऊंचाई से कूद गए थे और एक मिनट से भी कम समय में मालपुरा ड्रॉपिंग जोन के पास सफलतापूर्वक उतरे थे।

क्या है बलिदान बैज की विशेषता
पैराशूट रेजिमेंट के विशेष बलों के पास उनके अलग बैज होते हैं, जिन्हें ‘बलिदान’ के रूप में जाना जाता है। इस बैज में ‘बलिदान’ शब्द को देवनागरी लिपि में लिखा गया है। यह बैज चांदी की धातु से बना होता है, जिसमें ऊपर की तरफ लाल प्लास्टिक का आयत होता है। यह बैज केवल पैरा-कमांडो द्वारा पहना जाता है।

आपको बताते चले, वर्ल्ड कप के 8वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और भारतीय टीम के लिए 228 रनों का लक्ष्य तय किया। साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम पर चल रहे इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने हुए टीम इंडिया 4 विकेट गंवाते हुए। भारतीय टीम ने 6 विकेट से ये मुकाबला जीता। बता दें, कल की पारी में रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था।

ये भी पढ़ें:
INDvSA: छोड़ो कैच भारत को जीताओ मैच, 6 विकेट से मिली विराट जीत

भारत की ये कंपनी देगी पिता बनने पर 6 महीने की छुट्टी और 70 हजार रूपये, पॉलिसी की हुई तारीफ
पर्यावरण दिवस विशेष: 28% मौत का कारण भारतीय थाली से गायब होते मोटे अनाज और मौसमी फल: रिपोर्ट

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं