नगर पालिका ने किया वृद्धजनों का सम्मान, कुछ इस अंदाज में मनाया विश्व वृद्ध दिवस

0
433
शाहपुरा: विश्व वृद्ध दिवस मौके पर सायं नगर पालिका के सभागार में तहसीलदार अशोक सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं अधिशासी अधिकारी पीएल जाट की अध्यक्षता में विश्व वृद्ध दिवस मनाया गया। इस दौरान कस्बे के वरिष्ठजनों के बीच अधिकारियों ने नगर पालिका प्रशासन की ओर से माणकचंद गोधा, लादुलाल छीपा, मांगीलाल छीपा, बंशीलाल ओझा, प्रेम प्रकाश गौड़ आदि को माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाते हुए श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल आर्य, संतोष सिंह चौधरी, किशन गोपाल शर्मा, रामसवरूप काबरा सहित कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। वरिष्ठ जनों ने गायत्री मंत्रों के जाप कर विश्व शांती की सामूहिक कामना की।

महावीर मीणा की रिपोर्ट