नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बेंगलुरु ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट चेज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग-2024 (Royal Challengers Bangalore) में अपना पहला टाइटल जीत लिया। यह बेंगलुरु की इस लीग में दिल्ली पर पहली जीत है। इस जीत के साथ RCB ने खत्म किया 16 साल का सूखा।
बेंगलुरु ने 49 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां सोफी डिवाइन 32 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें शिखा पांडे ने LBW कर दिया। बेंगलुरु की टीम को 82 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिन्नु मनी ने स्मृति मंधाना (31 रन) को अरुंधति रेड्डी के हाथों कैच कराया।
The Reactions 👏
The Emotions ☺️
The Celebrations 🙌
They say what this triumph means for the Royal Challengers Bangalore 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/g011cfzcFp#TATAWPL | #DCvRCB | #Final | @RCBTweets pic.twitter.com/imJPUlpIPD
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा (44) और कप्तान मेग लेनिंग (23) ने 64 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन फिर सोफी मोलिनेक्स के एक ओवर ने पूरी बाजी पलट दी। सोफी ने तीन बल्लेबाज ( शेफाली, जेमिमा और एलिस कैप्सी) को पवेलियन भेजा।
दिल्ली ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। कप्तान मेग लेनिंग ने फाइनल मुकाबले के लिए पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि बेंगलुरु में श्रद्धा पोखरकर की जगह एस (सब्बिनेनी) मेघना की वापसी हुई है।
they deserves millions of likes today no RCB fans will pass without liking this post….
Congratulations RCB, RCB RCB 😭❤️#RCBvsDC || #WPLFinal #DCvRCB | #RCBvDC | #DCvsRCB pic.twitter.com/EMOfXWt2g4
— ࣪ (@getvibesheres) March 17, 2024
फाइनलिस्ट टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्ज, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मिन्नु मनी, तानिया भाटिया और शिखा पांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), एस (सब्बिनेनी) मेघना, एलिस पेरी, दिशा कसत, ऋचा घोष, सोफी मोलेनिक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह।
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।