हर मर्द को देख लेनी चाहिए ये वीडियो, वर्ना हो सकता है बाद में पछतावा

956

सोशल मीडिया: पूरी दुनिया में Women’s Day मनाया जा रहा है। लेकिन आज भी हमारे समाज में ऐसे कई सवाल है जो सिर्फ कुछ घंटों के बहस के मुद्दे हैं। लेकिन ये एक कड़वी हकीकत है कि हमारे समाज का औरतों के प्रति नजरिया कभी बराबरी वाला नहीं रहा। कभी परंपरा तो मजहब और कभी परिवार के नाम पर हमेशा उन्हें कमतरी का एहसास कराया गया।

अब हम आपके लिए लेकर आए है ऐसा वीडियो जो 3 मिनट में शायद कुछ तो सोचने के लिए मजबूर करें। दरअसल ये एक शॉर्ट फिल्म है। इस फिल्म को Content Project ने बनाया है। जिसमें शायर कैफी आज़मी की एक नज़्म ‘औरत’ पर आधारित है जिसमें उन्होंने शायरी के जरिये औरत को हर उस संघर्ष में मर्द के साथ चलने को कहा था जो समाज के लिए हो।

हालांकि वीडियो से किसी की सोच पर प्रहार नहीं किया जा सकता। समाज औरत-मर्द से बना है..औरतों को भी हक दीजिए खुद के फैसले लेना का..

आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)