महिला के पेट से निकले कोकीन के 65 कैप्‍सूल, NCB ने किया गिरफ्तार

0
392

नई दिल्ली: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला के पेट से ड्रग्‍स से भरे हुए 65 कैप्‍सूल बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि महिला वेनेजुएला की रहने वाली है।

पुलिस के द्वारा जारी पूछताछ में अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि महिला दिल्ली में ये कैप्सूल किसे देने वाली थी। नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, उन्‍हें इंटेलीजेंस इनपुट मिला था कि आदिस अबाबा एक युवती ड्रग्‍स लेकर दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने वाली है।

इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर एनसीबी के टीम ने एयरपोर्ट पर घेरेबंदी कर ली। दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचते ही एनसीबी की टीम ने इस विदेशी महिला को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में इस महिला के सामान से कोई भी संदेहजनक सामान बरामद नहीं हुआ। हालांकि, इस महिला के हावभाव को देखकर एनसीबी के अधिकारियों को शक हुआ कि इस युवती ने नारकोटिक्‍स को अपने शरीर में कंसील कर रखा है।

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि शक के आधार पर इस विदेशी महिला को हिरासत में लेकर सरकारी अस्‍पताल ले जाया गया। जहां हुए एक्‍स-रे के बाद डाक्‍टरों ने बताया कि इस युवती के पेट में कैप्‍सूल जैसी आकृति देखी गई हैं।

इस युवती के पेट से कैप्‍सूल निकालने के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती करना होगा। जहां पर डॉक्‍टर्स ने विभिन्‍न दवाइयों के माध्‍यम से इसके पेट से 65 कैप्‍सूल निकाले। जांच के दौरान, पता चला कि इन कैप्‍सूल में कोकीन नामक मादक पदार्थ भरा हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह जल्द इस मामले से जुड़े अन्य अपराधियों को पकड़ लेगी।

ये भी पढ़ें:
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन
कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद तेज हुआ सियासी घमासान, जानिए अब क्या हुआ
जय श्री राम का नारा न लगाने पर 25 साल के मुस्लिम युवक की पिटाई, तमाशा देखती रही भीड़
चुनाव नतीजों को लेकर निश्चिंत था इसलिए केदारनाथ जाकर बैठ गया: नरेन्द्र मोदी
ये हैं क्रिकेट विश्व कप इतिहास के पांच सबसे यादगार मुकाबले

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं