गैंगरेप से बचने के लिए महिला ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग, यहां पढ़ें पूरा मामला

0
388
राजस्थान: राजधानी जयपुर से खबर आई है कि 32 वर्षीय महिला ने गैंगरेप से बचने के लिए एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगा ली है। महिला का इलाज जयपुरिया अस्पताल में चल रहा है लेकिन हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
जयपुर पुलिस के मुताबिक जिले के मोहाना इलाके के एक शख्स ने शनिवार सुबह पुलिस अधिकारियों को फोन कर एक महिला के उसके अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की जानकारी दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच शुरू की।
शुरुआती पूछताछ के दौरान सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि छलांग लगाने वाली महिला को दो लोगों के साथ शुक्रवार शाम अपार्टमेंट में आते हुए देखा गया था। इसके बाद रात करीब 3 बजे महिला ने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट से छलांग लगा दी, जिसके बाद उसके चीखने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह पता चला है कि महिला जिन दो लोगों के साथ सोसायटी में आती दिखी थी, उनमें से एक के साथ उसके संबंध पहले से थे। जांच में पता चला है कि महिला के दोस्त के अलावा उसके साथ आए एक अन्य सदस्य ने उसका रेप करने का प्रयास किया था, जिससे बचने के लिए उसने फ्लैट से छलांग लगा दी।

घटना के बाद जयपुर के पुलिस उपायुक्त केके अवस्थी ने कहा कि घटना में आरोपी दो युवक पुलिस के रेडार पर हैं और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पीड़ित महिला का बयान भी दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं