बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के नेतृत्व को खत्म करने के लिए मोसाद को दिया आदेश…पढ़े पूरी खबर

Mossad Operation Hamas News : प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के नेतृत्व को खत्म करने के लिए सार्वजनिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा था कि मोसाद दुनिया भर में उनका पीछा करेगा। हालांकि इस तरह की घोषणा आमतौर पर गुप्त होती हैं। बता दें कि वर्तमान में हमास के कई नेता कतर में रहते हैं।

0
290

Mossad Operation Hamas News :  हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। हमले के बाद से ही हमास इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन बना हुआ है। हालांकि, हमास और इजरायल के बीच युद्ध में अभी विराम लगा हुआ है।

हाल ही में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के नेतृत्व को खत्म करने के लिए सार्वजनिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा था कि मोसाद दुनिया भर में उनका पीछा करेगा। हालांकि इस तरह की घोषणा आमतौर पर गुप्त होती हैं। बता दें कि वर्तमान में हमास के कई नेता कतर में रहते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है इजरायल हमास की लीडरशिप को कतर में निशाना नहीं बनाएगा।

नेतन्याहू ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में युद्धविराम का जिक्र करते हुए बताया कि समझौते में कहीं ऐसा कोई जिक्र नहीं है कि हमास के नेताओं को नहीं मारा जाएगा। ‘ले फिगारो’ के फ्रांसीसी पत्रकार जॉर्जेस मालब्रूनोट ने नेतन्याहू के दावे पर सूत्रों के हवाले से कहा कि उन्होंने कतर में रहने वाले हमास नेताओं के खिलाफ ऑपरेशन न करने का वचन दिया है। वहीं दूसरी ओर सरकार से जुड़े लोग इस दावे को सिरे से नकार रहे हैं।

ये भी पढ़े : मिशन उत्तरकाशी सिलक्यारा सफल, रंग लाई दुआ और मेहनत, देखें तस्वीरें और वीडियो

हमास को डरा रहे नेतन्याहू

हमास और मोसाद के अधिकारी एक ही शहर में होते और अगर उनके मारे जाने का डर होता तो मीटिंग कैसे होती? तो क्या हमास के नेता अब हमेशा कतर में सुरक्षित हैं। ऐसा नहीं है। क्योंकि कतर में पहुंचने का रास्ता खतरनाक है। एक्सपर्ट्स की माने तो नेतन्याहू ने इस तरह बयान हमास के बेहतर लीडरशिप को डराने और डील के लिए तैयार कराने के लिए दिया है।

वहीं नेतन्याहू के कतर से किए गए वादे को हमास से बंधकों को छुड़ाने की कीमत बताई जा रही है। गाजा में बैठे कई हमास नेता अगर जाना चाहें तो उन्हें मिस्र के सिनाई से गुजरना पड़ेगा, जहां से इजरायली एजेंट्स से बचना मुश्किल है। मोसाद के रिकॉर्ड को देखते हुए यह माना जा रहा है कि संभवतः वह हमास के कुछ नेताओं को खत्म कर दे।

कतर से डील हुई तो क्या होगा?

सरकार अगर कतर के साथ इस तरह की डील करता है तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि आगे क्या होगा? हमास के कई नेता ऐसे हैं जो लेबनान और तुर्की में रहते हैं। ये नेता ईरान और सीरिया जैसे कई देशों का दौरा भी करते हैं। अगर हमास के नेता कतर छोड़ते हैं तो मिडिल ईस्ट में मोसाद से नहीं बच पाएंगे।

हालांकि हमास के कई नेता कतर में रहते हैं, और भविष्य में इनकी संख्या बढ़ सकती है। इजरायल ने उत्तरी गाजा के लगभग सभी हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। लेकिन वह अभी भी हमास गाजा प्रमुख याह्या सिनवार और उसके सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ को ट्रैक करने में विफल रहा है।

ये भी पढ़े : HC के फैसले के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल, निवेशकों को मिली अच्छी कमाई…पढ़े पूरी खबर

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।