दोस्ती से अच्छा कोई रिश्ता नहीं है। दोस्ती में कमाल की बात ये है कि इसका कोई मजहब नहीं होता। हम चाहे किसी से भी दोस्ती कर सकते हैं। बिना किसी बंधन के हम किसी को भी अपना दोस्त बना सकते हैं। जरा सोच कर देखिए अगर दोस्ती ना होती तो कैसे रह पाते हम सब। वैसे तो दोस्तों के साथ हर दिन फ्रेंडशिप डे है। लेकिन हर साल अगस्त के पहले रविवार को अंतराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
जानते हैं क्या है फ्रेंडशिप डे का इतिहास
1. दोस्ती के प्रतीक के रूप में जाने वाले इस दिन की शुरुआत साल 1919 में सबसे पहले हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जोस हॉल ने दोस्ती मनाने का सुझाव दिया था।
2. 1935 में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी।
3. लेकिन इसे पहली बार अमेरिका में मनाया गया था।
4. इस अवसर पर दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड, कार्ड, गिफ्ट्स दिए जाते हैं।
5. आपको बता दें साल 1997 में मिल्न के कार्टून किरदार विन्नी द पूह को संयुक्त राष्ट्र ने दोस्ती का अंतराष्ट्रीय दूत चुना।
6. भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, लेकिन दक्षिण अमेरिकी देशों में जुलाई महीने को माना जाता है। बांग्लादेश और मलेशिया में डिजिटल कम्यूनिकेशंस के तहत यह दिन ज्यादा चर्चित हो गया है। यूनाइटेड नेशंस ने भी इस दिन पर अपनी मुहर लगा दी थी।
7. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी देशों में यह समय ऐसा होता है, जब दूर-दूर तक किसी पर्व-त्योहार की छुट्टी नहीं होती। साल 1958 के 30 जुलाई को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (विश्व मैत्री दिवस) की घोषणा की गई थी।
8. करीब 60 साल पहले 1958 में पहली बार फ्रेंडशिप डे को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई जब दक्षिण अमेरिका के कई देश खासतौर पर परागवे में फ्रेंडशिप डे मनाया गया।
9. फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेशन के 10वें साल के मौके पर फेमस बैंड बीटल्स ने 1967 में एक गाना रिलीज किया था- With Little Help From My Friends…. यह गाना दुनियाभर में लोगों के बीच काफी फेमस हुआ था।
10. ब्राजील, अर्जेंटीना, इक्वाडोर और उरुग्वे जैसे देशों में हर साल 20 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
11. बॉलीवुड में दोस्ती को काफी अहम दर्जा दिया गया है। जिस पर बेहतरीन फिल्म बनाई गई है। इनमें खास है:- ‘दोस्ती’, आनंद, शोले ,याराना और दिल चाहता है।
ये भी देखें:
- VIDEO: काजोल और धनुष के वन-लाइनर्स से भरा है ‘वीआईपी 2’ का हिंदी ट्रेलर
- Haseena Trailer: मुम्बई में ‘भाई’ तो बहुत हुए, लेकिन ‘आपा’ सिर्फ एक…
- बरेली की बर्फी’ में राजकुमार-आयुष्मान का मजेदार कॉमेडी डोज
- बॉलीवुड की ये 5 क्लासिक फिल्में रिलीज के समय रही थीं सुपरफ्लॉप
- फरहान अख्तर की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का ट्रेलर रिलीज
- भविष्य की चेतावनी दे रहा है फिल्म ‘कार्बन’ का ये ट्रेलर, एक बार जरूर देखें
- बेसिरपैर के गानों से फेमस हुई ढिंचैक पूजा का नया वीडियो रिलीज
- Video: ये लड़की पहले हेल्प मांगती है, फिर पूछती है कब्रिस्तान का रास्ता
- Video में देखिए तो जरा, कैसे शान से कर रहा है कुत्ता घोड़े की सवारी
- Video: सनी लियोन के गाने पर क्रिस गेल का डांस, फैंस को दिया चैलेंज
- कौन है यह ‘सोनू’? जिसके गाने इंटरनेट पर सभी गा रहे हैं… देखें वायरल VIDEO
- सुपर-डुपर बंदों के लिए है आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर
- मजेदार है…’लखनऊ सेंट्रल’ का ‘कावां कावां’
- ‘जब हैरी मेट सेजल’ का नया गाना ‘फुर्र’ हुआ रिलीज
रूचि के अनुसार खबरें देखने के लिए इन लिंक पर किल्क करें
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)