ऐसा क्या है बराक ओबामा के इस ट्वीट में कि बन गया विश्व रिकॉर्ड !

पिछले हफ्ते वर्जीनिया के शेरलोट्सविले में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाली रैली के दौरान दक्षिणपंथी और वामपंथी समर्थकों के बीच हिंसा हो गई थी।

0
385

अमेरिका: नस्लभेद के खिलाफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक ट्वीट इतना दुनिया भर में काफी पसंद और शेयर किया जा रहा। दरअसल, ओबामा ने बीते शनिवार शर्लोट्सविले में हुई हिंसा पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के संदेश को दोहराते हुए लिखा, ‘त्वचा के रंग, पृष्ठभूमि या धर्म की वजह से कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे के खिलाफ नफरत लेकर पैदा नहीं होता।’  इसके बाद अब तक इस ट्वीट को 34 लाख से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं।

बताते चले कि इससे पहले मैनचेस्टर बम धमाके के बाद गायिका एड्रियाना ग्रांड के ट्वीट को 27 लाख लोगों ने पसंद किया था। ओबामा ने संदेश के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह अलग-अलग जाति व नस्ल के बच्चों के साथ हैं।

ट्विटर के मुताबिक री-ट्वीट के मामले में भी उनका ट्वीट शीर्ष-5 में शामिल हो गया है। अब तक उनके ट्वीट को 13 लाख बार री-ट्वीट किया जा चुका है। इससे पहले राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद जनवरी में ओबामा ने ट्वीट किया था, ‘सभी चीजों के लिए शुक्रिया। जो मैंने आपसे पहली बार चाहा था, वही मैं आखिरी बार भी चाहता हूं। मैं आपसे विश्वास करने को कह रहा हूं-बदलाव के लिए मेरी क्षमता में नहीं बल्कि खुद पर।’ इस ट्वीट को 18.63 लाख लोगों ने लाइक किया था।

नस्ली हिंसा में एक महिला मारी गई थी 
बता दें पिछले हफ्ते वर्जीनिया के शेरलोट्सविले में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाली रैली के दौरान दक्षिणपंथी और वामपंथी समर्थकों के बीच हिंसा हो गई थी। इस हिंसा में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि 19 अन्य घायल हो गए थे। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिंसा पर अपना रुख दोहराते हुए कहा कि हिंसा के लिए दोनों ही पक्ष जिम्मेदार हैं। दूसरी तरफ भारतीय-अमेरिकियों ने ट्रंप के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने ट्रंप द्वारा नव-नाजी समूहों एवं श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले लोगों की तरफदारी किए जाने को ‘शर्मनाक’ बताया है।

लाइक के मामले में शीर्ष-5 ट्वीट 
नाम        लाइक (लाख)
बराक ओबामा     31.00
एड्रियाना ग्रांड     27.03
एलेन डीजेनेरस     24.18
बराक ओबामा     18.63
हिलेरी क्लिंटन    12.53

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)