ट्रेडिंग खबर: ओडिशा की बालाशोर लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी के प्रताप चन्द्र सारंगी को जीत मिली है। उन्होंने बीजेडी के रबिन्द्र कुमार जेना को 12,956 वोटों से हराया। इस जीत के बाद प्रताप सारंगी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। उन्हें ओडिशा का नरेन्द्र मोदी तक बताया जा रहा है।
दरअसल, सारंगी कई सालों से समाजसेवा में लगे हैं। इसके अलावा उन्होंने शादी भी नहीं की है। सारंगी कुटिया मे रहते है और उनकी आर्थिक हालत बेहद कमजोर है, लेकिन इलाके की जनता पर उनकी गहरी पकड़ है। प्रताप सारंगी का जन्म बालासोर के गोपीनाथपुर में एक गरीब परिवार में हुआ।
उन्होंने उत्कल यूनिवर्सिटी के फकीर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। कहा जाता है कि प्रताप सारंगी बचपन से ही बेहद आध्यात्मिक थे। वो रामकृष्ण मठ में साधु बनना चाहते थे। इसके लिए वो कई बार मठ भी गए थे। लेकिन जब मठ वालों को पता लगा कि उनके पिता नहीं है और उनकी मां अकेली हैं, तो मठ वालों ने उन्हें मां की सेवा करने को कहा।
उन्होंने बालासोर और मयूरभंज जिले के आदिवासी इलाकों में कई स्कूल बनवाएं हैं। वो साइकिल से चलते हैं। कहा जा जाता है कि वो नरेंद्र मोदी के करीबी हैं और जब भी प्रधानमंत्री ओडिशा जाते हैं तो उनसे मुलाकात भी करते हैं। बस इन सभी कारणों की वजह से ओडिशा के सारंगी को मोदी की उपाधि दी गई है। बता दें, सारंगी साल 2014 में चुनाव हार गए थे लेकिन इसबार उन्होंने कमाल कर दिखाया।
ये भी पढ़ें:
महिला के पेट से निकले कोकीन के 65 कैप्सूल, NCB ने किया गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन
कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद तेज हुआ सियासी घमासान, जानिए अब क्या हुआ
जय श्री राम का नारा न लगाने पर 25 साल के मुस्लिम युवक की पिटाई, तमाशा देखती रही भीड़
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं