Whatsapp में जुड़े दो नए मजेदार फीचर, क्या आपने अपना फोन अपडेट किया

0
443

गैजेट्स डेस्क: Whatsapp ने दो नए फीचर की शुरुआत की है। यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए है। दरअसल पहले फीचर के तहत यूजर्स को टेक्स्ट को कलर करने का ऑप्शन देगा जबकि दूसरे फीचर के जरिए Picture-in-Picture वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। चलिए आपको बता दें कि ये Picture-in-Picture फीचर काम कैसा करता है और इससे आपको क्या फायदे होंगे।

उदाहरण के तौर पर अगर आप व्हॉट्सऐप पर किसी के साथ वीडियो कॉल कर रहे हैं, लेकिन इसी समय आपको किसी और से भी बात करना है तो आप वीडियो की विंडो को छोटा कर सकते हैं। ऐसे में आप वीडियो कॉलिंग करते समय ही किसी दूसरे से भी चैट कर सकेंगे। अगर आप चाहें तो वीडियो कॉलिंग की स्क्रीन को ड्रैग करके स्क्रीन के किसी भी हिस्से पर रख सकते हैं। टेक्निकल भाषा में इस तरह के  फीचर को PiP कहा जाता है। गौरतलब है कि इससे पहले ये दोनों फीचर्स बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध थे। लेकिन अब कंपनी ने इसका स्टेबल बिल्ड जारी करने का फैसला किया है।

अब आपको इसके साथ टेक्सट का कलर कैसे बदलता है ये भी बताते हैं। अगर आप फेसबुक यूजर्स है तो आपको पता होगा फेसबुक स्टे्टस लिखने के लिए बैकग्राउंट ऑप्शन दिए जाते हैं। अब ऐसा ही आपको Whatsapp में फीचर मिलेगा। जिसका चुनाव आप अपनी पसंद से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आधार से लिंक करवा लें सिम कार्ड वरना इस तारीख के बंद होने वाला है आपका नम्बर

ये भी पढ़ें: Jio यूजर्स जीत सकते हैं Dastun कार, बस देर रात करना होगा ये काम

इस स्टेटस की खासियत यह है कि आप इसमें प्राइवेसी लगा सकते हैं। अपने दोस्तों या किसी खास लोगों के साथ ही इसे शेयर करने का भी ऑप्शन मिलेगा। यहां भी आपको पता चलेगा कि आपका स्टेटस किसने देखा, यह ठीक वैसे ही है जैसे स्टोरी फीचर काम करता है।

इस व्हाट्सऐप स्टेटस में इमोजी, फोटोज और वीडियोज को भी मिला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो कलरफुल बैकग्राउंड पर लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं। तो अब पढ़ते ही रहोगे या अपना Whatsapp अपटेड भी करोगे।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)