कोविड-19 के कारण WhatsApp ने लिया बड़ा फैसला, मैसेज भेजने से पहले करना होगा ये काम

0
672

टेक डेस्क: कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में तेजी से फैल रहीं गलत जानकारियों पर लगाम कसने के लिए WhatsApp ने बड़ा फैसला लिया है। WhatsApp ने फॉरवर्ड किए गए मैसेज को लेकर नए लिमिट का ऐलान किया है। WhatsApp ने कहा है कि फॉर्वर्डेड मैसेज पर एक नई लिमिट लगाई जा रही है और इसे दुनिया भर में एक साथ लागू किया जा रहा है। कंपनी का मानना है कि इस तरह के मिस इनफॉर्मेशन को रोकने के लिए मैसेज रोकने जरूरी हैं जो तेजी से फैल रहे हैं

कंपनी ने कहा है कि जो ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज होंगे उन्हें सिर्फ एक बार ही किसी को फॉरवर्ड किया जा सकेगा। ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज यानी ऐसा कोई मैसेज जो पांच बार से ज्यादा बार फॉरवर्ड किया जा चुका है।  WhatsApp के इस बदलाव के बाद यूजर्स फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज को एक से ज्यादा कॉन्टैक्ट के साथ फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे। हालांकि कंपनी ने मैसेज कॉपी करके पेस्ट करने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है। यानी फॉरवर्ड किए गए मैसेज अभी भी कॉपी करके एक से ज्यादा यूजर्स को  शेयर किया जा सकता है।

गौरतलब है कि पिछले साल कंपनी ने फॉरवर्ड किए जा रहे मैसेज पर एक लेबल लगाना शुरू किया था जिससे वॉट्सऐप यूजर्स को ये पता चल सके कि ये मैसेज फॉरवर्डेड है। WhatsApp पर मैसेज फॉरवर्ड को लेकर कंपनी ने कहा है, ‘हमें पता है कि कई यूजर्स जरूरी जानकारियां WhatsApp के जरिए एक दूसरे को फॉरवर्ड करते हैं। इनमें फनी वीडियोज, मीम्स और प्रेयर्स होते हैं जो उन्हें जरूरी लगते हैं’।

WhatApp को लेकर पिछले दिनों खबर थी कि WhatsApp फॉरवर्ड किए गए मैसेज को वेरिफाई करने के टूल पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर WhatsApp Web में दिया जा रहा है। इसके अलावा ये फीचर कुछ यूजर ग्रुप्स के लिए iOS और Android स्मार्टफोन्स के लिए भी दिया गया है। हालांकि इसकी अभी टेस्टिंग चल रही है। वहीं कुछ व्हाट्सऐप यूजर्स का ट्विटर पर कहना है कि ये नया फीचर उनके व्हाट्सऐप पर काम कर रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।