WhatsApp के ये 8 फीचर्स हैं बड़े काम के, जानें क्या हैं और कैसे करें इस्तेमाल

0
500

पिछले कुछ समय से व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने फीचर्स में लगातार बदलाव कर रहा है। व्हाट्सऐप की और से मिली जानकारी के अनुसार,  कंपनी ने हाल ही में बीटा वर्जन और स्टेबल वर्जन के फीचर्स में कुछ अहम बदलाव किए हैं और कुछ नए फीचर्स भी यूजर्स को उपलब्ध करवाएंगे।

ऐसे में कई फीचर्स ऐसे हैं जिन्हें यूजर्स अभी तक जानते भी नहीं है। तो आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बीटा वर्जन और स्टेबल वर्जन के लॉन्च हुए नए फीचर्स के बारें में बताएंगे।

व्हाट्सएेप स्टीकर ः
सबसे पहले बात करते हैं व्हाट्सएेप स्टीकर को अक्टूबर के आखिरी माह में लॉन्च किया गया था। दीवाली के मौके पर इस व्हाट्सऐप स्टीकर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया था। अब आप सोच रहे होंगे कि Whatsapp अपडेट करने के बाद भी आपके फोन में ये स्टीकर शो क्यों नहीं करते हैं। तो आपको स्टीकर यूज करने के लिए सबसे पहले जीआईएफ (GIF) आइकन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद नीचे की तरफ इमोजी और जीआईएफ के बाद स्टीकर का आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।

इसे पहले गूगल पाई एंड्रॉयड से लैस पिक्सल यूजर के लिए जारी किया गया और अब बाकी यूजर के लिए भी जारी किया जा चुका है।

वीडियो और वॉयस ग्रुप कॉलिंग
अगस्त महीने में व्हाट्सएप ने एक और नया फीचर स्टेबल एप यूजर के लिए जारी किया था, जिसकी मदद से यूजर ग्रुप में वीडियो और ऑडियो चैट कर सकते हैं। हालांकि उसमें कुल तीन यूजर को शामिल किया जा सकता है। इसके लिए कॉल के बटन पर टैप करना होता है और एक बार कॉल उठा लिए जाने के बाद ऊपर की तरफ दाईं ओर दिए गए एड कॉल (add call) नामक विकल्प पर क्लिक कर दें। इसमें फिर आप किसी अन्य दो लोगों को और शामिल कर सकते हैं।

मार्क एस रीड
व्हाट्सएप का यह फीचर उनके लिए बड़ा ही फायदेमंद है जो चैट बॉक्स को सिर्फ इसलिए ओपेन करते हैं ताकि अनरीड मैसेज की संख्या बहुत ज्यादा न हो जाए। ऐसे में व्हाट्सएप ने उन यूजर की मदद के लिए मार्क एस रीड मैसेज का विकल्प उपलब्ध कराया।

ये भी पढ़ें: ये है राजस्थान चुनाव 2018 के 131 उम्मीदवारों के नाम, जानिए कौन कहां से लड़ेगा

फॉरवर्ड लिमिट और फॉरवर्ड स्टैंप
व्हाट्सएेप पर भेजी जाने वाली फेक न्यूज पर लगाम कसने के लिए व्हाट्सऐप ने फॉरवर्ड मैसेज पर लिमिट तय की है। जिसके बाद यूजर एक बार में पांच से ज्यादा लोगों को मैसेज नहीं कर सकते हैं। ज्यादा लोगों को मैसेज करने के लिए यूजर को दोबारा से वीडियो/फोटो शेयर की प्रक्रिया को अपनाना होगा। साथ ही अन्य किसी के फॉरवर्ड किए गए वीडियो पर फॉरवर्ड स्टैंप भी आने लगेगा। जिससे यूजर्स को मालूम चल जाएगा कि ये मैसेज फॉरवर्ड किया गया है न की खुद लिखा गया है।

क्या है बीटा वर्जन पर आए फीचर 

फॉरवर्ड प्रिव्यू
इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप यूजर जब टेक्स्ट, इमेज, जीआईएफ, वीडियो या अन्य कंटेंट एक से ज्यादा यूजर को भेजेंगे तो उससे पहले एक और स्टेप फॉलो करना होगा। इस स्टेप को जोड़ने के बाद यूजर लिस्ट में अन्य यूजर को जोड़ने और हटाने जैसे कई बातों के बारे के बारें सोच पाएंगा।

प्राइवेट रिप्लाई
मान लीजिए किसी भी ग्रुप में आपको एक सदस्य को प्राइवेट रिप्लाई करना है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल इस फीचर को बीटा यूजर के लिए रोल आउट किया गया है। यानी कि इस फीचर का लाभ वॉट्सएप डेवलपर्स या बीटा टेस्टर्स ही ले सकते हैं। इस फीचर को अभी वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.18.356 इस्तेमाल करने वाले यूजर ले सकते हैं। इस फीचर्स को जल्द अन्य यूजर्स के लिए भी दिया जाएगा।

मीडिया प्रिव्यू 
इस फीचर की मदद से यूजर नोटिफिकेशन ट्रे पर ही मैसेज में आए मीडिया का प्रिव्यू देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उस फोटो को बड़ा करके देख सकते हैं अन्यथा उसे नोटिफिकेशन ट्रे से ही हटा सकते हैं। इसके अलावा चैट बॉक्स खोले बगैर उसे फॉरवर्ड कर सकते हैं।

पिक्चर इन पिक्चर मोड
व्हाट्सएप पर कई यूजर यूट्यबू वीडियो लिंक शेयर कर देते हैं। वर्तमान समय में इस लिंक पर क्लिक करने पर यूट्यब एप खुलता है और उसमें वीडियो चलता है। लेकिन व्हाट्सएप का पिक्चर इन पिक्चर मोड व्हाट्सएप के चैट बॉक्स में ही चैटिंग का विकल्प देता है। यह आपके फोन में ज्यादा टैब खोलने से रोकता है, जो आपकी फोन की स्पीड प्रभावित नहीं करता है।

क्या है बीटा और स्टेबल फीचर्स में अंतर-
बीटा वर्जन एक परीक्षण लैब की तरह है, जिसके क्रैश होने की संभावना रहती है। वहीं स्टेबल वर्जन फाइनल वर्जन, जो एक सुरक्षित एप है। जिसको ज्यादातर फोनों में इस्तेमाल किया जाता है।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं