टेक डेस्क: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपनी सर्विसेज बेहतर करने के लिए एक नया फीचर लेकर आने वाला है। इस नए फीचर से चैट को और सुरक्षित बनाया गया है। इस नए फीचर का फायदा यह होगा कि वॉट्सऐप आपका चेहरा देखकर ही खुलेगा। पिछले दिनों WhatsApp ने नए नियमों के साथ Delete for Everyone फीचर के समय में बदलाव किया।
ये ही नहीं इसके साथ ही डार्क मोड, वॉयस मैसेज के ऑटोप्ले ऑप्शन, स्टेटस रिप्लाई ऑप्शन में बदलाव कर इन्हें और बेहतर किया था। अब खबर है व्हाट्सऐप एक नया फीचर लेकर आने वाला है। इस बात की जानकारी WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है। वॉट्सऐप अब टच आईडी और फेस आईडी सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रहा है। वॉट्सऐप में फेस आईडी और टच आईडी ऑप्शन यूजर को प्राइवेसी सेटिंग्स के तहत उपलब्ध होंगे। लेकिन यह दोनों ही ऑप्शन फिलहाल आईफोन उपभोक्ताओं के लिए होंगे। बाद में इन्हें Android में भी लॉन्च किया जा सकता है।
WABetaInfo ने आगे बताया कि, वॉट्सऐप फेस आईडी और टच आईडी दोनों को अपने ऐप में इंटीग्रेट करने पर काम कर रहा है। वॉट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स में जल्द ही Require TouchID का नया ऑप्शन होगा। अगर आपके पास iPhone X या इससे लेटेस्ट फोन है तो उसमें आपको Face ID ऑप्शन दिखेगा. यह iPhoneX, iPhone XS, iPhone XS Max और iPhoneXR में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें: Jio के दिवाली ऑफर लॉन्च, जानिए इसबार क्या मिलेगा खास…
iPhone फीचर के लिए क्या करें-
अगर आपके पास पुराना iPhone है तो उसमें आपको टच आईडी ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर iOS8 और इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करेगा। जब आप अपने फोन में फेस आईडी या टच आईडी को एनेबल कर लेंगे तो जब भी आप वॉट्सऐप खोलेंगे, आपसे अपने फिंगरप्रिंट या फेस को ऑथेंटिकेट करने को कहा जाएगा।
अगर आपका फोन फेस या फिंगरप्रिंट पहचानने में नाकाम रहता है तो आपसे iPhone Passcode डालने के लिए कहा जाएगा। वॉट्सऐप का ये फीचर जल्द ही एंड्रायड में भी लाया जा सकता है। लेकिन कब तक इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
WhatsApp ने किए 1 लाख अकाउंट बंद-
पिछले दिनों फेसबुक और व्हाट्सऐप पर डाटा चोरी और फेक न्यूज फैलाने के आरोप लग चुके हैं। ऐसे में व्हाट्सऐप ने बड़ा कदम उठाते हुए 1 लाख से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट बंद कर दिए। आपको बता दें ये खबर भारत की नहीं है बल्कि ब्राजील की जहां चुनाव होने है। ऐसे में Whatsapp पर किसी तरह के अफवाह फैलाने के आरोप लगे उससे पहले कंपनी ने बड़ा कदम उठा लिया है। ब्राजील की मीडिया के मुताबिक बोलसोनारो ने गैरकानूनी तरीके से यूजर्स तक फेक न्यूज पहुंचाने के लिए वाट्सऐप का इस्तेमाल किया है। जिससे उन्हें 28 अक्टूबर तक चलने वाले चुनाव में फायदा हो सके। इसके बाद वॉट्सऐप ने 1,00,000 अकाउंट को बैन कर दिया है।
ये भी पढ़ें:
- पंकज त्रिपाठी की धमाकेदार वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का ट्रेलर रिलीज, देखें
- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए PM Modi को मिला सियोल पीस प्राइज
- इन दो खास कारणों की वजह से शरद पूर्णिमा को चांद की रोशनी में रखी जाती है खीर
- CBI में घूसकांड, मोदी सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, जानिए अब आगे क्या ?
- कांग्रेस गई तेल लेने आपको मेरी इज्जत रखनी है, जानिए क्या है Viral Video की सच्चाई!
- हुंडई की नई सैंट्रो लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ
- कैप्टन कूल लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, राजनीति में उतरने की अटकलें तेज
- कब, कहां और कैसे होगी दीपिका-रणवीर की शादी, जानिए यहां पूरी डिटेल्स
- मैरिज टूरिज्म के जरिए घर बैठे बनें मालामाल, जानिए कैसे?
- बिना इंटरव्यू दिए यहां मिलेगी आपको सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं