30 जून तक वॉट्सऐप हो जाएगा बंद, जानिए कहीं आप भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं

0
1151

गैजेट्स डेस्क: WhatsApp यूजर्स के लिए एक बुरी खबर आई है। अगर आपको याद होतो नए साल के दौरान कंपनी ने कहा था कि वह जल्द कुछ फोन्स पर वॉट्सएप बंद कर देगी लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था। कंपनी ने अब नई सूचना जारी करते हुए कहा कि इस महीने के आखिर तक करोड़ो वॉट्सएप यूजर्स का यह मैसेंजर एप बंद हो जाएगा।

दरअसल, कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि WhatsApp सर्विस उन्ही यूजर्स के फोन्स पर बंद होगी। जिनके स्मार्टफोन में नोकिया सिंबियन एस60, नोकिया एस 40, विंडोज 7.1, ब्लैकबेरी, ब्लैकबेरी 10, आईफोन 3जीएस, आईफोन iOS 6, एंड्रॉयड 2.2 और एंड्रॉयड 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है, वो 30 जून, 2017 के बाद वॉट्सऐप नहीं चला सकेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे सभी फीचर्स को सपोर्ट नहीं करते हैं। यह हमारे लिए एक बहुत ही कठिन निर्णय था। लेकिन हम चाहते हैं कि सभी वॉट्सऐप के जरिए अपने दोस्तों और परिवार वालों से जुड़ने पर नए फीचर्स का भी फायदा उठाएं। वहीं कंपनी ने सलाह भी दी है कि यदि आप इनमें से कोई भी फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपना फोन बदल लें और ऐसा फोन ले लें जिसमें आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकें।

इन ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम वाले यूजर्स को परेशान होने की जरुरत नहीं है। वॉट्सऐप के दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं जिसमें से अब ब्लैकबेरी का यूजरबेस कंपनी खो देगी। वॉट्सऐप को रोजाना 340 मिलियन मिनट इस्तेमाल किया जाता है। वहीं रोजाना 55 मिलियन वीडियो कॉल्स भी किए जाते हैं।

आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने हाल ही अपने आईफोन यूजर्स के लिए तीन नए फीचर लॉन्च किए थे। अब वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। वॉट्सऐप अब रिवोक फीचर लाने जा रहा है। यह फीचर पहले भी लीक हुआ था। रिवोक फीचर यानी भेजे गए मैसेज वापस लेने का ऑप्शन।

अगर गलती से आपने किसी को मैसेज कर दिया और आपको गलती का अंदाजा हुआ तो वैसे ही आप इस ऑप्शन का यूज कर सकते हैं। व्हाट्सऐप इस साल के शुरुआत से ही रिवोक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। ताजा लीक में वॉट्सऐप के नए वर्जन में यह फीचर देखा गया है। हालांकि यह आम यूजर्स के लिए तो नहीं है, लेकिन जल्द ही यह सबको मिल सकता है।

यहां किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)