गैजेट्स डेस्क: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने ‘फॉरवर्ड मैसेज इंडीकेटर’ फीचर की शुरुआत की है। इस फीचर की मदद से अब फेक न्यूज पर लगाम लगेगी ऐसा कहा जा रहा है। दरअसल, कंपनी ने बताया की इस फीचर से अब यूजर को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि उसे मिला हुआ मैसेज भेजने वाले ने जेनरेट किया है या किसी और के मैसेज को ही फॉरवर्ड किया गया है।
कंपनी ने अपने नए फीचर को लेकर दुनिया भर में प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें कहा गया है कि वॉट्सऐप यूजर को यह पता चल जाएगा कि कौन-कौन से मैसेज उसे फॉरवर्ड किए गए हैं। लेकिन इस फीचर के बाद भी क्या फेक अफवाहों के बाजार लगाम लग पाएगा या नहीं ये बड़ा सवाल है।
आपको बता इन दिनों देश के कई इलाकों में वॉट्सऐप पर प्रसारित ‘बच्चा चोरी’ की झूठी खबरों, अफवाहों की वजह से भीड़ के पीट-पीट कर लोगों को जान से मार देने की कई घटनाएं हुई हैं। इस बारे में पिछले हफ्ते सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने वॉट्सऐप से ज्यादा जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को कहा था। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर वॉट्सऐप की मदद से फेक न्यूज को फैलाया जाता है तो सरकार इसे सहन नहीं करेगी।
कंपनी ने इसपर चिंता जताते हुए कहा था कि ‘वॉट्सऐप आपकी सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। हम आपको फॉरवर्ड किए गए मैसेज को शेयर करने से पहले एक बार सोचने की सलाह देते हैं। इसे फॉरवर्ड करने से बचने के लिए आप एक टच से स्पैम (गलत संदेश) की रिपोर्ट कर सकते हैं या मैसेज भेजने वाले शख्स को ब्लॉक कर सकते हैं।’
क्या छपा अखबारों में-
इस विज्ञापन में वॉट्सऐप ने यूजर्स से अनुरोध किया है कि वे फॉरवर्ड किए गए मैसेज से सावधान रहें, परेशान करने वाली जानकारी पर खुद से सवाल उठाएं, जिस जानकारी पर यकीन करना मुश्किल हो उसकी जांच करें, मैसेज में मौजूद फोटो या वीडियो को ध्यान से देखें, लिंक की जांच करें और मैसेज को सोच समझकर ही शेयर करें।
हम भी आपसे ये ही कहेंगे कि जब तक खबरों की पुष्ठि ना हो जाए जबतक किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचें। इससे आप कई जिंदगियों को अपराध करने से बचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- नरेंद्र फ़ेलोशिप: सामाजिक मुद्दों पर लिखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
- World Population Day: इन देशों ने खेला जनसंख्या बढ़ाने-घटाने का अनोखा खेल
- शर्मनाक: स्कूल बेसमेंट में 59 बच्चियां मिली, वजह आपको हैरान कर देगी
- बुराड़ी कांड: अज्ञात शख्स का दावा, तांत्रिक के संपर्क भी था परिवार, एक चिट्ठी ने मचाई सनसनी
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं