Whatsapp लाया दो नए फीचर, जानिए इसके क्या होंगे फायदें

0
516

नई दिल्लीः इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप लगातार अपने फीचर में बदलाव कर रहा है। अब खबर है कि Whatsapp नया फीचर ‘Dismiss as Admin’ लेकर आया है। जिसमें आपको ये सुविधा मिलेगी कि बिना बताएं ग्रुप के एडमिन को बिना ग्रुप से निकाले हटाया जा सकता है।

हालांकि ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द आने वाला है और फिलहाल ये नया फीचर व्हाट्सएप iOS के 2.18.41 वर्जन और वेब एप में मिलेगा।

व्हाट्सएप के ‘Dismiss as Admin’ फीचर का इस्तेमाल ग्रुप एडमिन ही दूसरे ग्रुप एडमिन को हटाने के लिए कर सकेगा। अगर आप ग्रुप एडमिन नहीं हैं तो ये फीचर आपको नजर नहीं आएगा। ऐसा करने के लिए ग्रुप एडमिन को दूसरे एडमिन के नाम पर ‘लॉन्ग प्रेस’ करना होगा। ऐसा करने का बाद मेन्यू पॉप-अप होगा। यहां पर ‘Dismiss as Admin’ का ऑप्शन मिलेगा।

ग्रुप चैट के लिए भी आया नया फीचर-
इसके अलावा व्हाट्सएप अपने एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के साथ नए फीचर ‘high priority notifications’ की टेस्टिंग कर रहा है। ये फीचर ग्रुप चैट के लिए होगा। इस नए फीचर की जानकारी व्हाट्सएप अपडेट की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी है।

इसकी मदद से यूजर स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन ऑप्शन में जरुरी चैट को पिन ऊामपजा सकेगा। इस नए फीचर से ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होगा। इसके लिए ग्रुप के नोटिफिकेशन सेटिंग में जाएं और यहां जाकर ‘use high priority notifications’ ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। इससे स्क्रीन पर यूजर को प्रीव्यू मिल सकेगा।

बता दें अभी हाल ही में whatsapp ने जानकारी दी थी कि अब यूजर्स अपने डिलीट किए डाटा जैसे-फोटो, वीडियो या कोई फाइल को 2 महीने के अंदर-अंदर फिर से पुन: पा सकता है। ये फीचर फिलहाल एंड्रॉएड पर ही उपलब्ध है। इसके लिए आपको अपने फोन पर व्हॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन (2.18.113) अपडेट करना पड़ेगा। इस वर्जन में भी ये सुविधा अपडेट करने के कुछ समय बाद ही मिलेगी।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )