WhatsApp का पिन चैट फीचर अब आपके फोन में, जल्दी कीजिए अपडेट

0
844

गैजेट्स डेस्क: क्या आपको पता है WhatsApp में नए फीचर की शुरुआत हो गई है। इस फीचर की खास बात ये है कि आपको अब बेस्ट फ्रेंड या फैमिली मेंबर्स के खास चैट ढूंढने के लिए ज्यादा स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स अब तीन ग्रुप या इंडिविजुअल चैट्स को पिन कर सकते हैं इससे वो सबसे ऊपर रहेंगे। सिर्फ चैट पर टैप करके पिन आइकन को क्लिक करना है’। इस नए फीचर का नाम पिन चैट रखा गया है।

इससे पहले यह बीटा वर्जन में था, लेकिन अब यह अपडेट लोगों को मिलना शुरू हो गया है। गौरतलब है कि फेसबुक और ट्विटर में भी ऐसा फीचर है। फेसबुक में पिन पोस्ट के जरिए पेज के पोस्ट को सबसे ऊपर किया जा सकता है। हाल ही में व्हाट्सऐप पिन चैट फीचर की स्क्रीनशॉट लीक हुई थी। अब नए अपडेट के साथ यह यूजर्स को दिया जा रहा है।

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर के जरिए अपना व्हाट्सऐप अपडेट करेंगे तो आपको यह फीचर मिलेगा। यह अपडेट 8.44 MB का है जिसे मोबाइल डेटा या वाईफाई कनेक्शन के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप iOS यूजर हैं तो शायद अभी के लिए यह ऑप्शन नहीं दिया गया है। हालांकि आने वाले समय में ये फीचर आईफोन यूजर्स को भी दिया जा सकता है।

सिर्फ पिन चैट फीचर ही नहीं बल्कि आने वाले व्हाट्सऐप अपडेट में डिलीट, म्यूट और आर्काइव जैसे नए फीचर (Advanced) भी जुड़ेंगे। लेकिन इनमें सबसे खास पिन चैट होगा। इसे यूज करके यूजर उस चैट को टॉप पर रख सकेंगे जो उनके लिए जरूरी हैं।

अन्य खबरों के लिए इन लिंक पर किल्क कीजिए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)