Whatsapp Update: फोटो-वीडियो को एडिट कर सकेंगे यूजर्स, जानें नए अपडेट्स के बारें में

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने 'कैप्शन एडिटिंग' फीचर रोल-आउट किया है। इसके जरिए यूजर अब मीडिया फाइल्स यानी फोटो, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट के साथ लिखे जाने वाले कैप्शन को एडिट कर पाएंगे।

0
441

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने ‘कैप्शन एडिटिंग’ फीचर रोल-आउट किया है। इसके जरिए यूजर अब मीडिया फाइल्स यानी फोटो, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट के साथ लिखे जाने वाले कैप्शन को एडिट कर पाएंगे।  Wabetainfo.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी फोटो या वीडियो के साथ लिखे टेक्स्ट को सेंड करने के 15 मिनट के भीतर एडिट कर पाएंगे।

यह फीचर फिलहाल डेवलपिंग फेज में है और कुछ बीटा टेस्टर्स (यूजर्स) तक ही लिमिटेड है। लेकिन, जल्द ही सभी यूजर इसको अपने वॉट्सऐप में यूज कर पाएंगे। कंपनी ने हाल ही में चैट में भेजे जाने वाले मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन यूजर्स को दिया था।

इससे पहले वॉट्सऐप ने HD इमेज शेयरिंग फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स 4160×2080 पिक्सल रेजोल्यूशन तक की HD इमेज शेयर कर सकेंगे। वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए इसके बारे में जानकारी दी थी।

उन्होंने इस फीचर का एक वीडियो भी शेयर किया। इस फीचर में भी फोटो भेजने का प्रोसेस पहले की तरह ही रहेगा, लेकिन अब पेन और क्रॉप टूल के साथ ‘HD’ का भी ऑप्शन मिलेगा। जहां आप स्टैंडर्ड और ‘HD’ फोटो क्वालिटी का ऑप्शन सिलेक्ट कर पाएंगे। अब तक वॉट्सऐप पर भेजी जाने वाली फोटो और वीडियो की क्वालिटी ऑटोमेटिक कंप्रेशन के चलते चेंज यानी कम या खराब हो जाती थी, जो अब इस नए फीचर के आने के बाद नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: दिल थाम लीजिए…सफल लैडिंग के बाद, भारत को अरबों का बिजनेस देगा चंद्रयान जानें क्या है मून इकॉनोमी

कैसे यूज कर पाएंगे कैप्शन एडिटिंग फीचर?

  • WhatsApp, 23.17.1.70 अपडेट में इस फीचर को दे रहा है। इसके लिए आपको लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा।
  • इसके बाद आपको किसी चैट में कैप्शन के साथ कोई मीडिया फाइल सेंड करना होगा।
  • मीडिया फाइल को सेंड करने के बाद अगर आपको लगता है कि कोई मिस्टेक हो गया है और आप एडिट करना चाहते हैं।
  • उसके लिए आपको उस मैसेज पर टैप कर के होल्ड करना होगा।
  • इसके बाद ड्रॉप मेन्यू में एडिट का ऑप्शन नजर आएगा।
  • यहां पर आप एक बार फिर से कैप्शन को लिख या एडिट कर पाएंगे।
  • लेकिन पूरी प्रोसेस आपको 15 मिनट के अंदर कर लेना होगा, क्योंकि कंपनी ने एडिटिंग के लिए इतना ही समय दिया है।

वीडियो कॉल के लिए तीन नए फीचर रोल आउट
हाल ही में वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए तीन नए फीचर रोल आउट किए हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग और लैंडस्केप मोड और वीडियो मैसेज फीचर शामिल है। स्क्रीन शेयरिंग फीचर से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने डिवाइस की स्क्रीन को अन्य यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल को लैंडस्केप मोड पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके साथ ही वीडियो मैसेज फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स शार्ट वीडियो मैसेज सेंड कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स 60 सेकंड तक की रियल टाइम वीडियो को रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये मैसेज भी एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।