Whatsapp ने लॉन्च किया नया फीचर, बस 7 मिनट मे करना होगा ये काम

0
529

गैजेट्स डेस्क: आपके साथ कई दफा ऐसा होता है जब गलती से किसी और का मैसेज किसी अन्य व्यक्ति को पहुंच जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर आप व्हाट्सऐप यूज करते हैं तो आपके लिए एक शानदार फीचर लॉन्च हुआ है। जिसका इस्तेमाल केवल 7 मिनट के अंदर ही करना होगा।

WaBetaInfo के मुताबिक व्हाट्सऐप ने रिकॉल फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। रिकॉल तहत आप भेजे हुए मैसेज वापस ले सकते हैं। यानी अगर किसी को गलती से आपने मैसेज किया है तो वापस ल सकते है या आसान भाषा में कहें तो डिलीट मार सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फीचर सभी को मिलने में थोड़ा टाइम लग सकता है और यह काम तब ही करेगा जब मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले यूजर के पास अपडेटेड वर्जन व्हाट्सऐप हो। यह फीचर न सिर्फ टेक्स्ट को रिकॉल करने में मदद करेगा बल्कि  जीफ, इमेज, वॉयस मैसेज, लोकेशन, स्टीकर्स और कॉन्टैक्ट मैसेज को वापस लेने में मदद करेगा।

27-1509090304-15-1460728488-whatsapp-messenger

कैसे करेगा फीचर काम-

व्हाट्सऐप मैसेज का एक क्लोन कॉपी रिसीवर को भेजता है और जब रिसीवर को वो मैसेज मिलता है तो उसके पास इसके नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे और न ही ये चैट हिस्ट्री में सेव होंगे।

इस नए फीचर की सबसे मजेदार बात है कि इसमें न केवल टेक्स्ट मैसेज को बल्कि किसी भी तरह के मैसेज को डिलीट किया जा सकता है। आप चाहें तो वीडियो, GIF, वॉयस मैसेज, कांटेक्ट कार्ड्स, लोकेशन, फली, कोटेड मैसेज या फिर स्टेटस रिप्लाई जैसे हर मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।

whatsapp-notificaciones-27-1509089456

ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए भेजे गए मैसेज को रिवोक नहीं करने की सुविधा नहीं है। 7 मिनट से ज्यादा हो गया फिर भी आप मैसेज रिकॉल नहीं कर सकते हैं। यानी आपके पास मैसेज डिलीट करने के केवल 7 मिनट है।

आपको बता दें व्हाट्सऐप जल्द की ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर में भी कुछ बदलाव कर सकता है। मिली जानकारी के अनुसार इन फीचर पर फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। एकबार फिर आपको याद दिला दे अगर आपके फोन में व्हाट्सपऐप का अपटेड वर्जन नहीं है तो ये फीचर काम नहीं करेगा, तो जल्दी अपना Whatsapp अपडेट करें।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)