WhatsApp ने भारत में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है।। इस फीचर का नाम ‘फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज’ है। इस फीचर की मदद से अब यूजर को पता लगा सकेंगा कि मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड हुआ है। यानी कोई फॉरवर्डेड मैसेज यूजर को पांच बार से ज्यादा मिलता है, तो वो उस मैसेज के बारे में जान जाएगा।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को वॉट्सऐप अपडेट करना होगा। वॉट्सऐप इस फीचर की पिछले कुछ समय से टेस्टिंग कर रहा था। अब किसी फॉरवर्डेड मैसेज में नया लेबल तभी दिखेगा, जब वो पांच बार से ज्यादा फॉरवर्ड किया गया हो। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स को इस फीचर का फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: यहां जानें WhatsApp पर वायरल होते 1000GB डेटा वाले मैसेज का पूरा सच
ये है फीचर में सबसे खास-
कंपनी के मुताबिक मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है, यह भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड पॉलिसी से जुड़ा होगा। वो लंबे टेक्स्ट मैसेजेज को भी छोटा करेगी। यूजर्स को उस वक्त भी नोटिफिकेशन आएगा जब वो कोई मैसेज बार-बार दूसरों को भेज रहे हों। फॉरवर्डेड मैसेज अब स्पेशल डबल एरो आइकन के साथ आएंगे।
ऐसे देखें मैसेज की डिटेल-
वॉट्सऐप के सेंड मैसेज को सिलेक्ट करके इंफो में जाकर इस बात का पता लग जाता है कि मैसेज डिलीवर कब हुआ और उसे कब पढ़ा गया। इस इंफो में अब फॉरवर्डेड का नया विकल्प आएगा। इसमें इस बात की जानकारी होगी कि मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है।
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं