WhatsApp का नया फीचर लॉन्च, ग्रुप वालों को मिलेगा ये खास फायदा

0
1040

टेक डेस्क: फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के द्वारा यूजर के पास इसका नियंत्रण होगा कि उसकी मर्जी के बिना कोई उसे किसी ग्रुप में शामिल नहीं कर सकता।

WhatsApp को इस समय पेगासस स्पाइवेयर की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पेगासस स्पाइवेयर के जरिये भारत सहित अन्य देशों में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी का मामला सामने आया है।

व्हॉट्सएप ने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि शुरुआती स्तर पर इस अपडेट को लेकर प्रयोगकर्ताओं की प्रतिक्रियाओं के बाद हम ‘नोबॉडी’ विकल्प के बजाय ‘माई कान्टेक्ट्स एक्सेप्ट’ का विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं। इसके जरिये प्रयोगकर्ता उन संपर्कों का चयन कर सकते हैं जिनके ग्रुप से आप जुड़ना नहीं चाहते।

आपको बता दें, दुनियाभर में व्हॉट्सएप के प्रयोगकर्ताओं की संख्या डेढ़ अरब है। अकेले भारत में व्हॉट्सएप का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 40 करोड़ है। व्हॉट्सएप ने अप्रैल में ऐसे नियंत्रण पेश किए थे जिनके जरिये प्रयोगकर्ता यह तय कर सकते हैं कि कौन उनको किसी ग्रुप से जोड़ सकता है। इससे पहले तक व्हॉट्सएप के प्रयोगकर्ताओं को बिना उनकी सहमति के किसी भी ग्रुप से जोड़ा जा सकता था।

इस नए फीचर के तहत व्हॉट्सएप पर ‘नोबॉडी’ के स्थान पर ‘माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट’ का विकल्प होगा। इसमें प्रयोगकर्ता उन संपर्कों का चयन कर सकेंगे जो बिना उनकी सहमति के उन्हें किसी ग्रुप से नहीं जोड़ सकेंगे। अन्य दो विकल्प ‘माई कॉन्टैक्ट्स’ और ‘एवरीवन’ कायम रहेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..