WhatApp में एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए जुड़ा ‘टू स्टेप वेरिफिकेशन’ फीचर

0
547

गैजेट्स डेस्क: डिजीटल वर्ल्ड की और हम जितनी तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं, उतनी ही इनकी सिक्योरिटी भी जरूरी हो गई है। दरअसल खबर है कि WhatApp ने टू स्टेप वेरिफिकेशन का अपडेट देना शुरू किया है। यह सिक्योरिटी के लिहाज से काफी अहम बताया जा रहा है, क्योंकि इसके बाद व्हाट्सऐप से आपकी डिटेल निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। अगर आपको याद हो तो ऐसा ही टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन आपको जीमेल की सिक्योरिटी के लिए भी दिया जाता है।

कंपनी इस फीचर iOS, Android और Windows के लिए जारी कर रही है। इसके लिए यूजर्स को छह डिजिट का पासकोड देना होगा जो इसे ऐक्टिवेट करते समय आपको दिया जाएगा। जो लोग ज्यादा सिक्योरिटी चाहते हैं उनके लिए यह फीचर बेहतरीन साबित होगा। इसके बाद क्रिमिनल्स आपके स्मार्टफोन का क्लोन भी बना लें तो वो आपका व्हाट्सऐप नहीं यूज कर सकते हैं।

सिंगल हैं तो कोई बात नहीं, ऑनलाइन मनाएं वैलेंटाइन

ऐसे करें इस फीचर को ऐक्टिवेट 

  • इसके लिए आपको व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको टू स्टे वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा।
  • यहां क्लिक करके आप इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं।
  • इस फीचर को ऐक्टिवेट करते वक्त आपको ईमेल आईडी डालनी होगी।
  • इस इमेल पर एक लिंक भेजा जाएगा जिसके जरिए आप पासकोड भूलने की स्थिति में टु स्टेप वेरिफिकेशन डिसेबल कर सकते हैं।
  • खास बात यह है कि कंपनी ईमेल आईडी वेरिफाई नहीं करेगी यानी आपने जिस ईमेल आईडी को दर्ज किया है लिंक उसी पर जाएगा इसलिए कंपनी ने सही ईमेल दर्ज करने का नोटिफिकेशन दिया है।
  • Settings > Account > Two-step verification to enable the feature (English में समझने के लिए)

iBall ने लॉन्च किया टैबलेट, कीमत 8,999 रुपए

 इस फीचर को ऐक्टिवेट करने से पहले ये जान लें

  • अगर आपने टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल किया है तो 7 दिन के अंदर अपना पासकोड यूज करते हुए अपने नंबर से व्हाट्सऐप को री वेरिफाई कर सकते हैं।
  • अगर आप पासकोड भूल गए हैं और आपने टू स्टेप वेरिफिकेशन के समय ईमेल आईडी भी नहीं दी है तो 7 दिनों के अंदर इसे फिर से वेरिफाई नहीं करा सकते।
  • 7 दिन के बाद आपका नंबर व्हाट्सऐप को बिना पासकोड के फिर से वेरिफाई कराने के योग्य होगा, लेकिन इस दौरान व्हाट्सऐप के पेंडिंग मैसेज डिलीट हो जाएंगे।
  • अगर 30 दिन के बाद व्हाट्सऐप वेरिफाई किया और आपके पास पासकोड भी नहीं है तो आपका व्हाट्सऐप डिलीट हो जाएगा और नया बनाने के लिए फिर से वेरिफाई करना होगा।

ये भी पढ़ें: