गैजेट्स डेस्क: हाल ही में Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए एक फीचर डिलीट फॉर एवरीवन लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया कि ये फीचर आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को 7 मिनट के अंदर डिलीट कर सकता है। यानी अगर आपके द्वारा कोई गलत मैसेज भेजा गया तो आप आसानी से उसे डिलीट मार सकते हैं।
लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिलीट किए गए मैसेज भी डिवाइस पर मौजूद रहते हैं और उन्हें आसानी से बाद में एक्सेस किया जा सकता है। ये दावा स्पेन के ब्लॉग एंड्रॉयड जेफे ने किया है कि डिलीट किए गए मैसेज हैंडसेट के नोटिफिकेशन लॉग में मौजूद रहते हैं।
आगे बताया गया है कि सामने वाला शख्स (रिसीवर) भेजे हुए मैसेज को सेंडर द्वारा डिलीट करने के बाद भी आसानी से पढ़ पाएगा। ब्लॉग में कहा गया, “हमने पाया कि मैसेज एंड्रॉयड सिस्टम के नोटिफिकेशन रजिस्टर में मौजूद रहते हैं। इसका मतलब है कि आपको नोटिफिकेशन रिकॉर्ड तक पहुंचना है और आप डिलीट किए हुए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं।”
ब्लॉग में यह भी बताया गया है कि कोई भी शख्स व्हाट्सऐप पर डिलीट किए हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकता है। इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप नोटिफिकेशन हिस्ट्री को डाउनलोड करने की जरूरत है जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर को एंड्रॉयड नोटिफिकेशन लॉग में मैसेज को सर्च करना होगा। जो यूजर पहले से नोवा लॉन्चर जैसे थर्ड पार्टी लॉन्चर को इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए यह प्रक्रिया और भी आसान है।
यहां पर आप नोटिफिकेशन लॉग को बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके लिए होम स्क्रीन को लंबे वक्त तक दबाए रखना है। इसके बाद Widgets > Activities > Settings > Notification log की प्रक्रिया को अमल में लाएं। अब आप सिस्टम नोटिफिकेशन लॉग को एक्सेस कर पाएंगे। इसी तरह से स्टॉक एंड्रॉयड में सेटिंग्स विजेट के ज़रिए नोटिफिकेशन लॉग तक पहुंचना संभव है।
इस ब्लॉग के इंटरनेट पर वायरल होते ही कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है इस प्रोसेस को इस्तेमाल कर आप डिलीट हुए मैसेज को पुन: देख सकते हैं। हालांकि इसे देखने के लिए एक समय तय किया है। इसी के साथ जानकारी ये भी है कि अगर आपने अपने फोन को रिस्टार्ट किया है तो ये मैसेज आपको नहीं दिखाई देंगे। यानी ये डिलीट हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
- ईशा गुप्ता की इन बिकनी Photos ने लगा दी इंडस्ट्री में आग, देखिए तस्वीरें
- गुजरात की राजनीति में भूचाल, हार्दिक पटेल की अश्लील सेक्स Video वायरल
- 2 साल से जारी है, इन दो राज्यों में रसगुल्ले पर जंग, जानिए क्या है मामला
- लाइसेंस नहीं लेने वाले होटल-रेस्तरां पर 3 महीने बाद पड़ेंगे ताले
- अब गुरूजी की नहीं चलेगी मनमानी, स्कूल जाते ही लेने होगी सेल्फी
- ‘बाहुबली’ का स्टंट कॉपी कर रहा था युवक, हाथी ने हवा में उछाला, देखिए Video
- इस भारतीय लड़के ने बना लिया अपना नया देश, खुद बना राजा, पापा को बनाया राष्ट्रपति
- Film controversy: अगर पद्मावती रिलीज हुई तो जल उठेंगे देशभर के सिनेमा घर
- Jio से भी लाख गुना बेहतर है Vodafone का शानदार ऑफर
- ढिंचैक पूजा के गानों को कॉपी कर फेमस हुआ ये लड़का, देखिए Video
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)