ड्रामाक्वीन राखी सावंत ने सबके सामने मांगी सनी लियोन से माफी, ये थी वजह

527

मुम्बई: अपने बड़बोले अंदाज के कारण सुर्खियां बटोरने वाली राखी सावंत फिर चर्चा में आ गई है। राखी सावंत वैसे तो कई कारणों से चर्चा में बनी रहती है लेकिन इसबार सनी लियोन पर किए भद्दे कमेंट्स के कारण सुर्खियों में है। दरअसल, राखी ने एक टीवी शो में अपनी तमाम गलतियों के लिए सनी से माफी मांगी है।

राखी राजीव खंडेलवाल के शो ‘जज्बात’ में बतौर गेस्ट बनकर पहुंची थी जहां राखी ने सनी से अपने उन बयानों के लिए माफी मांगी, जिसमें वो सनी को भारत छोड़कर जाने के लिए कहा था। जिसपर राखी ने कहा कि वह गलत थी। उन्होंने सनी के पिछले बैकग्राउड को देखते हुए जज किया। उन्होंने इंडिया में आकर खुद की एक नई पहचान बनाई लोग उन्हें पसंद करते हैं।

क्या था माफी मांगने वाला मामला-
दरअसल 2015 में खबरें थीं कि सनी लियोनी को उनके घर से निकाला जा रहा है जब राखी से इस बारे में उनकी राय मांगी गई थी तो उन्होंने कहा था कि घर से नहीं निकालेंगे तो और क्या करेंगे। मैं एक हिंदुस्तानी लड़की हूं, मैं पॉलिटिक्स में भी आई, अब मुझे यह सब पहनने के लिए उसी ने मजबूर किया है। मैं यहां हूं और उससे ज्यादा हॉट लग रही हूं। सनी लियोनी मेरे भारत से निकल जाओ। मेरी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दो।

ये ही नहीं सनी लियोन के मां बनने पर भी राखी सावंत ने सवाल उठाया था। जिसपर सनी लियोन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी थी लेकिन सनी के फैंस ने राखी को काफी ट्रोल किया था। लेकिन राखी तो राखी है उन्हें इन सब बातों की फिक्र कहा।

बता दें जब राजीव खंडेलवाल ने राखी से उनके इस बयान को लेकर प्रश्न किया तो राखी ने सनी से माफी मांगी और माना कि उनसे गलती हुई है। राखी ने यह भी माना कि सनी के बैकग्राउंड, जर्नी, ट्रायल के बारे में जाने बिना उन्होंने सनी को जज किया था। उन्होंने कहा कि मुझे सनी को जज करने का कोई अधिकार नहीं है।

राखी इस शो में अपनी दोस्त और बिगबॉस की फेमस प्रतिभागी अर्शी खान के साथ पहुंची थी। अर्शी इस दौरान साड़ी में नजर आयी तो वहीं राखी ने इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी। अर्शी इन दिनों कई स्टेज शो कर रही है वहीं राखी कई फिल्मी प्रोजेक्ट्स में काम कर रही है। ये दोनों ही फीमेल स्टार्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहती है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं