क्या है खूनी खेल Blue Whale, अबतक ले चुका 130 लोगों की जान

0
1811

मुंबई: खूनी इंटरनेट गेम ‘ब्लू वेल’ ने मुंबई में एक 14 साल के बच्चे की जान ले ली है। अंधेरी ईस्ट में रहने वाले एक बच्चे ने शनिवार को सातवीं मंजिल से छलांग लगा ली, इस बच्चे को ऑनलाइन सुसाइड गेम का शिकार बताया जा रहा है।

आत्महत्या करने से पहले मनप्रीत सिंह नाम के इस बच्चे ने अपने दोस्तों को कथित तौर पर बताया था कि वह ब्लू वेल गेम खेल रहा है और इस वजह से वह सोमवार को स्कूल नहीं आ पाएगा। पुलिस के मुताबिक बच्चे ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोडा है। उसके माता-पिता का कहना है कि बच्चे ने ऐसे कोई संकेत नहीं दिए जिससे लगे कि वह डिप्रेशन का शिकार है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लू ह्वेल गेम को एक सोशल मीडिया ग्रुप चला रहा है। इस गेम में खिलाडी को 50 दिन तक टास्क दिए जाते हैं जिनमें से आखिरी टास्क आत्महत्या करने का होता। मनप्रीत के आसपास रहनेवाले लोग उसके सुसाइड के पीछे गेम को ही वजह बता रहे हैं। बता दें कि इस गेम की वजह से रूस में 130 लोगों की जान गई है।

 फेसबुक यूजर्स है इस गेम की चपेट में:

सबसे पहले आपको बता दें कि यह गेम आपका ना ही प्ले-स्टोर पर मिलेगा और ना ही किसी साइट पर। यह एक सोशल मीडिया गेम है जिसके जरिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करने वाले बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस गेम की वजह से रूस में अब तक 130 बच्चों की मौत हो गई है। इस गेम में फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉग इन करना होता है, उसके बाद चैलेंज दिए जाते हैं। बता दें कि इस गेम को बनाने वाले Phillip Budeikin को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलिप ने पुलिस को बताया कि उसने यह गेम उन लोगों के लिए बनाया जो लोग जीना नहीं चाहते।

parentsbluewhale

ये है गेम के जानलेवा स्टेप:

इन 8 चैलेंज के साथ शुरू होता ये गेम…

-वेकअप एट 4.30 मॉर्निंग- सुबह 4 बजे उठकर हॉरर फिल्में देखने और उसकी फोटो क्यूरेटर को भेजने को कहा जाता है।
– हाथ पर ब्लेड से ब्लू व्हेल बनाएं- ब्लेड से हाथ पर फोटो उकेरने के बाद उसे क्यूरेटर को भेजने को कहा जाता है।
– नसें काटना- गेम में एक चैलेंज हाथ की 3 नसों को काटकर उसकी फोटो भेजने वाला भी है।
– छत से कूदना- क्यूरेटर यूजर्स को सुबह छत से छलांग लगाने को भी कहता है।
– चाकू से काटना- इस गेम एक टास्क व्हेल बनने के लिए तैयार होना है। इसमें फेल होने पर हाथ पर चाकू के कई वार करने होते हैं और पास होने पर पैर पर ब्लेड से YES उकेरना होता है।
– म्यूजिक सुनना- क्यूरेटर यूजर्स को म्यूजिक भेजता है जो सुसाइड करने और खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसाने वाले होते हैं।
– गेम के 50वें और अंतिम टास्क में सुसाइड करना होता है। ऐसा नहीं करने पर बच्चों को धमकी दी जाती है कि आपके पूरे परिवार की डिटेल उनके पास है और वे आपके पूरे परिवार को जान से मार देते हैं। ऐसे में गेम खेलते-खेलते डरा हुआ बच्चा सुसाइड कर लेता है।
पंचदूत सलाह:
बच्चों से सख्ती से पेश आने के बजाए प्यार से हर विषय के बारें में बताएं। अपने बच्चों के सोशल अंकाउट चैक करें, उन्हें इस तरह के खतरनाक गेम के बारें में बताएं। बच्चों की दिनचर्या पर नजर रखें। स्कूल में भी संपर्क करते रहिए। बच्चा आपका है इसलिए सुरक्षा भी आपको ही करनी होगी। जितना सोचने में वक्त गंवाएंगे तो हो सकता है भारत में अभी पहला केस सामने आया है अगला केस आपके घर का हो।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)