Ladla Bhai Yojna: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिंदे ने ‘लाडली बहन योजना’ (Ladli Bahan Yojna) की तर्ज पर ‘लाडला भाई योजना’ (Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana) शुरू करने का ऐलान किया है।
अब महाराष्ट्र में 12th पास करने वाले युवाओं को 6 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे। डिप्लोमा करने वाले युवाओं को आठ हजार रुपए हर महीने मिलेंगे, और ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपए हर महीने महाराष्ट्र सरकार देगी। युवा एक साल तक अप्रेंटिसशिप करेंगे। अप्रेंटिसशिप के दौरान सरकार युवाओं को पैसे देगी। अप्रेंटिसशिप के अनुभव के आधार पर युवाओं को नौकरी मिलेगी। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, इस योजना से महाराष्ट्र में कुशल जनशक्ति तैयार होगी।
ये भी पढ़ें: JNU में होगी हिंदू-बौद्ध और जैन धर्म की पढ़ाई, जानिए कौन ले सकता है एडमिशन?
लाडला भाई स्कीम’ का किसे मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत 12वीं पास करने वाले युवाओं को 6 हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा। तो, डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं, ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:TV सीरियल देखने पर 30 बच्चों की सरेआम गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला?
योगता | राशि |
12वीं पास | 6 हजार रुपये |
डिप्लोमा | 8 हजार रुपये |
ग्रेजुएट | 10 हजार रुपये |
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें…
‘लाडला भाई योजना’ के लिए जरूरी बातें
1. आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
2. न्यूनतम शिक्षा मानदंड: 12वीं पास/आईटीआई/डिप्लोमा/स्नातक/स्नातकोत्तर।
3. महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
4. महाराष्ट्र में कार्यरत होना चाहिए।
5. नियोक्ता के रूप में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार वेब पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए।
6. ईपीएफ, ईएसआईसी, जीएसटी, डीपीआईटी और उद्योग आधार के साथ पंजीकृत होना चाहिए और निगमन का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।