भारत ने पाकिस्तान को भेजा डिमार्श और डोजियर, जानिए क्या है ये और क्यों पड़ी इसकी जरूरत

2711
14862

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा आतंकी कैंपों पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया और भारतीय वायुसेना के मिग-21 ने पाक के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया। पाकिस्तानी वायुसेना की नापाक कोशिशों को असफल करने में लगे भारतीय वायुसेना के एक पायलट को हिरासत में ले लिया।

भारत ने पाकिस्तान को पायलट को सुरक्षित लौटाने के लिए कहा है। भारतीय उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को आपत्तिपत्र डिमार्श दिया है, जिसमें भारतीय वायुसेना के पायलट को सुरक्षित भारत भेजने की मांग की गई है।

बता दें कि बुधवार शाम विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के घायल कर्मी को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर अशोभनीय तरीके से दिखाए जाने की निंदा करता है। वहीं भारत सरकार ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेरने की तैयारी कर ली है।

भारत ने पुलवामा (Pulwama Attack) में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर तैयार डोजियर पाकिस्तान को सौंप दिया है। इस डोजियर में आंतकी हमले को लेकर सारे सबूत हैं। यह डोजियर पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपा गया है। इस डोजियर में  बताया गया है कि कैसे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले को अंजाम दिया था।

क्या है डोजियर और डिमार्श
कई डॉक्यूमेंट्स को मिलाकर एक डोजियर बनता है. डोजियर किसी एक व्यक्ति, विषय या घटना पर आधारित होता है।एक डोजियर में व्यक्ति, विषय और घटना से जुड़ी जानकारी और सबूत होते हैं।

डिमार्श (Demarche) एक फ्रेंच शब्द है जिसका हिंदी अर्थ चाल, कदम और कार्रवाई है। इस शब्द का पहली बार इस्तेमाल पैंतरेबाज़ी के संबंध में हुआ था। इसके बाद इस शब्द का इस्तेमाल कूटनीति के लिए किया जाने लगा।

बता दें, भारत ने विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर पाकिस्तान को दो टूक कहा है कि वह कोई डील करने के मूड में नहीं, पाकिस्तान को चाहिए कि वह तुरंत विंग कमांडर को भारत को सौंप दे। जानकारी मिली है कि पाकिस्तान को अगर ये लगता है कि विंग कमांडर के रूप में उनके पास कोई डील का कार्ड है तो वे गलत समझ रहे हैं। भारत ने ये भी आशा जताई है कि विंग कमांडर के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा।

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत ने उनसे विंग कमांडर को छोड़ने की अपील की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शाह फैजल ने कहा, “भारत ने पायलट का मुद्दा पाक के समक्ष उठाया है। हम आने वाले दिनों में तय करेंगे कि कमाडंर पर क्या नियम लागू हों। उसे युद्धबंदी का दर्जा दिया जाए या नहीं।’

ये भी पढ़ें:
लॉन्च हुआ Redmi Note 7-Note 7 Pro, जानिए दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स
Notebook का रोमांटिक सॉन्ग ‘नइ लगदा…’ को बार-बार सुनना चाहेंगा आपका दिल, देखें Video
दुश्मन के हर मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बनकर खड़ा होना है: पीएम मोदी
अपने ही झूठ में फंसा पाकिस्तान, अपने ही F-16 के मलबे को बता रहा था भारतीय विमान

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here