पूरी दुनिया को डर के साये में लेने वाला नये तरह के कोरोना वायरस (Coronavirus) खूब सुर्खियों में है। कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप पर पर लगाम लगाने की कोशिश के तहत चीन ने अपने मुख्य शहर वुहान को पूरी तरह से बंद (लॉक डाउन) कर दिया है।
चीन के हुबेई प्रांत की सरकार ने वुहान शहर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए स्थानीय लोगों के शहर छोड़ने पर अस्थायी रुप से रोक लगा दी है। चीन में कोरोनावायरस से 17 लोगों की मौत के बाद करीब 11 मिलियन की आबादी वाले वुहान शहर में रेलवे, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट समेत सभी प्रकार के यातायात बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान हुआ है।
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस एक संक्रामक रोग है, जो जानवर या प्रभावित इनसान से इनसान में फैलता है। सबसे पहले 2003 में चीन में कोरोना वायरस सीवियर एक्यूट रिस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) पाया गया। यह चमगादड़ों से इनसानों में आया था। 2012 में खाड़ी देशों में मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम वायरस (मर्स) खोजा गया था। यह ऊंट से इनसानों में पहुंचा था। छह तरह के कोरोना वायरस इनसान में फैलते रहे हैं।
लक्षण
-बुखार, सर्दी-जुखाम, खांसी, सांस लेने में तकलीफ
सलाह
-मांस-मच्छी और अंडे को अच्छी तरह से पकाकर खाएं, सर्दी या फ्लू जैसे लक्षणों वाले किसी भी जीव से यथासंभव दूर रहें
चीन में पेकिंग यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर की वेइ जी समेत शोधकर्ताओं के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीज थोक बाजार में वन्यजीवों के संपर्क में आए होंगे जहां सीफूड, मुर्गियां, सांप, चमगादड़ और पालतू मवेशी बिकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वायरस को 2019-एनकोवी नाम दिया है।
यह अध्ययन पत्रिका मेडिकल वाइरोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में वायरस से हाल ही में फैले निमोनिया की उत्पत्ति के बारे में जानकारी दी गई है। यह वायरस चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में फैलना शुरू हुआ और अब हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड तथा जापान तक फैल गया है।
वायरस के एक अन्य आनुवांशिक विश्लेषण में पाया गया कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चमगादड़ या सांपों से होने की संभावना है। बीजिंग के चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा प्रायोजित यह अध्ययन पत्रिका साइंस चाइना लाइफ साइंस में प्रकाशित हुआ है।
क्या भारत में फैलने की आशंका-
फिलहाल अभी तक इस वायरस की चपेट में कोई भारतीय नहीं है लेकिन चीन या बाहर से आने वाले भारतीयों विदेशी सैलानियों से फैलने की आशंका जरूर है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन ने बताया कि मंगलवार तक भारत के सात हवाईअड्डों पर 43 उड़ानों में सवार कुल 9156 यात्रियों की अत्याधुनिक थर्मल इमेजिंग कैमरे से विस्तृत स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान किसी भी यात्री के नए कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संकेत नहीं मिले।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..