ममता बनर्जी के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को ईडी कथित राशन घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ज्योतिप्रिय मलिक पश्चिम बंगाल सरकार में वन मंत्री पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह खाद्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे। बता दें कि गुरुवार की सुबह ही ईडी ने ज्योति प्रिय के आवास पर कथित राशन घोटाले मामले से जुड़ी छापेमारी भी की थी।
ज्योतिप्रिय मलिक ने इस गिरफ्तारी पर कहा कि मैं गहरी साजिश का शिकार हुआ हूं। खबरों की मानें तो, ममता सरकार में मंत्री मलिक के कम से कम 12 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। ईडी कथित तौर पर करोड़ों रुपये के राशन घोटाले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण को कहा ‘भविष्य यहीं और अभी है’
ऐसा पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मंत्रियों पर छापेमारी हुई हो। इससे पहले भी ईडी ने चावल मिल मालिक बकीबुर रहमान को इस कथित घोटाले में गिरफ्तार किया था। मालिक बकीबुर रहमान ने 2004 से एक चावल मिल के रूप में अपना कारोबार शुरू किया था , और अगले दो वर्षों में तीन नई कंपनियां खड़ी कर लीं थी। ईडी अधिकारियों के अनुसार, रहमान ने कथित तौर पर शेल कंपनियों की श्रृंखला खोली और पैसे निकाले।
ये भी पढ़े : देश की कार्य उत्पादकता को बढ़ाने के लिए युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करना होगा : एनआर नारायण मूर्ति
ईडी के सूत्रों के अनुसार, रहमान ने खाद्य विभाग में गहरे में अपनी जड़ें जमाईं और राशन विभाग में अपने रैकेट के जरिए, जनता के लिए आवंटित खाद्यान्न को अवैध रूप से बेचकर पैसे की हेराफेरी की। ईडी के अधिकारियों ने कहा है कि रहमान के पास कोलकाता और बेंगलुरु में होटल और बार हैं और उन्होंने विदेशी कारें खरीदी हैं। उन्हें कुछ दिन पहले ही ईडी ने गिरफ्तार किया था।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, जिस समय बकीबुर रहमान कथित तौर पर घोटाले में शामिल थे, उस दौरान ज्योतिप्रिय मलिक खाद्य मंत्री थे। ईडी पहले ही नौकरी घोटाले में मौजूदा खाद्य मंत्री रथिन घोष से पूछताछ कर चुकी है।
ये भी पढ़े : राजस्थान की जनता से कांग्रेस ने किए 5 चुनावी वादे, जानें इसके पीछे क्या है गहलोत की मंशा
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।