West Bengal Band: बंगाल में हिंसक बवाल, ‘कार पर फेंके बम, 7 राउंड चलाईं गोलियां’ जानें क्या है मामला?

दूसरी तरफ, बंगाल सरकार ने भाजपा के इस बंद को अवैध व गैरकानूनी करार दिया है। राज्य प्रशासन सुबह छह बजे से शुरू होने वाले बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो, इसकी कोशिश में जुटा है।

0
143

West Bengal Band: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में छात्र संगठनों के प्रोटेस्ट मार्च के बाद भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। बंद के दौरान पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच कई जिलों में झड़प हुई है। सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है।

नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटापारा में बंद के दौरान भाजपा नेता की कार पर फायरिंग हुई है। भाजपा नेता प्रियंगु पांडे ने बताया- TMC के लगभग 50-60 लोगों ने रोड ब्लॉक कर गाड़ी रुकवाई और भीड़ की ओर से 6-7 राउंड फायरिंग की गई और 7-8 बम फेंके गए। ड्राइवर समेत दो लोगों को गोली लगी है।

ये भी पढ़ें: Kolkata Doctor Case: ममता सरकार के खिलाफ स्टूडेंट्स का प्रोटेस्ट मार्च, जानें क्या है मांग?

बंगाल में दिख रहा बंद का असर
बीजेपी के 12 घंटे के बंद का असर दिखने लगा है. राजधानी कोलकाता में सड़कों पर चहल-पहल काफी कम देखी गई है। कोलकाता के बाटा चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है। यहां पर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। बंद की वजह से कोलकाता की सड़कों पर बहुत कम संख्या में बस, ऑटो रिक्शा और टैक्सी नजर आ रहे हैं। प्राइवेट व्हीकल भी कम संख्या में ही सड़कों पर उतरे हैं।

हालांकि, राजधानी में बाजार और दुकानें खुली हुई हैं। स्कूल और कॉलेज भी सामान्य रूप से चल रहे हैं। मगर प्राइवेट दफ्तर में कर्मचारियों की संख्या काफी कम है, क्योंकि उन्हें वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई थी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में उत्तर 24 परगना के बनगांव स्टेशन, दक्षिण 24 परगना के गोचरण स्टेशन और मुर्शिदाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन किया है। उत्तर 24 परगना में भी काफी ज्यादा बवाल हुआ है।

ये भी पढ़ें: Mivi SuperPods Dueto Review: कम कीमत में ENC वाले ईयरबड्स की तलाश होगी पूरी, डिजाइन बनाएगा दीवाना

बंगाल सरकार ने बंद को अवैध करार दिया
दूसरी तरफ, बंगाल सरकार ने भाजपा के इस बंद को अवैध व गैरकानूनी करार दिया है। राज्य प्रशासन सुबह छह बजे से शुरू होने वाले बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो, इसकी कोशिश में जुटा है। राज्य सरकार ने मंगलवार को ही जनता से इस बंद में भाग नहीं लेने का आग्रह किया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।